mahakumb

मुझे हल्के में मत लेना, 2022 में पलट दी थी सरकार... एकनाथ शिंदे ने दिखाए तेवर

Edited By rajesh kumar,Updated: 21 Feb, 2025 07:58 PM

don t take me lightly i am balasaheb s worker  eknath shinde

महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद से डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक बार फिर अपने बयान में कहा कि, "मुझे हल्के में मत लीजिए, जो लोग मुझे हल्के में लेते हैं, उनसे मैंने पहले ही कह दिया है।...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद से डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक बार फिर अपने बयान में कहा कि, "मुझे हल्के में मत लीजिए, जो लोग मुझे हल्के में लेते हैं, उनसे मैंने पहले ही कह दिया है। मैं एक सामान्य पार्टी कार्यकर्ता हूं, लेकिन मैं बालासाहेब का कार्यकर्ता हूं और सभी को मुझे इसी समझ से लेना चाहिए।"

2022 में मुझे हल्के में लिया, तो मैंने सरकार बदल दी
एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि, "जब आपने 2022 में मुझे हल्के में लिया, तो घोड़ा पलट गया और मैंने सरकार बदल दी। हम एक ऐसी सरकार लाए जो आम लोगों की इच्छाओं को पूरा करने वाली हो।" शिंदे ने अपने विधानसभा के पहले भाषण का भी जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस को 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और हमें 232 सीटें मिलीं। इसीलिए, "मुझे हल्के में मत लीजिए, जो लोग इस संकेत को समझना चाहते हैं, वे इसे समझ लें और मैं अपना काम करता रहूंगा।"

जान से मारने की धमकियों के बावजूद नहीं झुके शिंदे
एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि, "मुझे पहले भी जान से मारने की धमकियां मिली हैं। डांस बार बंद होने पर भी मुझे कई धमकियां मिली थीं। मुझे नक्सलियों ने भी धमकाया था, लेकिन मैं उनकी धमकियों के आगे नहीं झुका।" शिंदे ने गढ़चिरौली में पहली औद्योगिक परियोजना शुरू करने का उदाहरण भी दिया।

धमकी भरा ईमेल और गिरफ्तारी
हाल ही में एकनाथ शिंदे को उनकी कार को उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल मिला था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान मंगेश वायल और अभय शिंगणे के रूप में हुई है, जो देउलगांव राजा के निवासी हैं। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है और जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!