'हार-जीत चलती रहती है, स्मृति ईरानी के खिलाफ न करें अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल', राहुल गांधी की अपील

Edited By rajesh kumar,Updated: 12 Jul, 2024 03:43 PM

don t use abusive language against smriti irani appeals rahul gandhi

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोगों से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने से बचने का आग्रह किया।

नेशनल डेस्क: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोगों से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने से बचने का आग्रह किया। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कुछ लोग ईरानी पर कटाक्ष कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से लोकसभा चुनाव में हार के बाद अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है।

'लोगों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी'
राहुल गांधी ने एक्स पर कहा, "जीवन में हार-जीत चलती रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें।" पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "लोगों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।" ईरानी ने लुटियंस दिल्ली में 28 तुगलक क्रिसेंट स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया था।

1.6 लाख से अधिक मतों के अंतर से हार गई थीं स्मृति
कुछ सप्ताह पहले ही वह गांधी परिवार के करीबी शर्मा से अमेठी संसदीय सीट पर 1.6 लाख से अधिक मतों के अंतर से हार गई थीं।  पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री को 2019 में उस समय दिग्गज नेता कहा गया था, जब उन्होंने इस सीट से राहुल गांधी को हराया था। जैसे ही ईरानी ने अपना सरकारी बंगला खाली किया, कुछ लोगों ने उन पर कटाक्ष किया और चुनाव में उनकी हार का मजाक उड़ाया।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!