न हो परेशान! ये Bank बेस्ट Interest Rates पर दे रहे Personal Loan

Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Jan, 2025 07:14 PM

don t worry these banks are offering personal loans at the best interest rates

जब तुरंत पैसे की जरूरत हो और आपके पास कोई विकल्प न हो, तो पर्सनल लोन एक अच्छा सहारा हो सकता है। लोन लेने का फैसला करने के बाद, सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि सही बैंक का चयन किया जाए, जो कम ब्याज दर पर लोन दे और ज्‍यादा कागजी कार्रवाई भी न करे।

नेशनल डेस्क : जब तुरंत पैसे की जरूरत हो और आपके पास कोई विकल्प न हो, तो पर्सनल लोन एक अच्छा सहारा हो सकता है। लोन लेने का फैसला करने के बाद, सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि सही बैंक का चयन किया जाए, जो कम ब्याज दर पर लोन दे और ज्‍यादा कागजी कार्रवाई भी न करे। इसके लिए आपको अलग-अलग बैंकों की जानकारी इकट्ठा करनी पड़ती है, लेकिन हम आपकी इस मेहनत को थोड़ा आसान बना रहे हैं।

इन बैंकों में पाएं आकर्षक ब्याज दरें:

HDFC और ICICI बैंक

HDFC बैंक: पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.85% से 24% तक हो सकती है, जो आपके क्रेडिट स्कोर और लोन अमाउंट पर निर्भर करती है। इसके अलावा, प्रोसेसिंग फीस ₹6500 + GST है।
ICICI बैंक: यहां ब्याज दर 10.85% से 16.25% तक है। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 2% तक हो सकती है।

Kotak Mahindra और SBI बैंक

Kotak Mahindra बैंक: पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.99% से 16.99% के बीच होती है। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 5% तक हो सकती है।
SBI (भारतीय स्टेट बैंक): इस सरकारी बैंक में ब्याज दर 11.45% से 14.60% तक होती है। अच्छी बात यह है कि 31 जनवरी, 2025 तक कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है।

Federal और BOI बैंक

Federal बैंक: यहां ब्याज दर 11.49% से 14.49% के बीच होती है।
Bank of India (BOI): यहां ब्याज दर 10.85% से शुरू होती है, जो आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर बढ़ सकती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!