डोनाल्ड ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- वह एक महान प्रधानमंत्री और मेरे अच्छे दोस्त...

Edited By Harman Kaur,Updated: 29 Mar, 2025 05:01 PM

donald trump called pm modi intelligent and good friend

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘अच्छा दोस्त’ और ‘बेहद बुद्धिमान व्यक्ति’ बताते हुए भारत और अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क वार्ता के अच्छे परिणामों की उम्मीद जताई है। ट्रंप की यह टिप्पणी खास महत्व रखती है, क्योंकि...

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘अच्छा दोस्त’ और ‘बेहद बुद्धिमान व्यक्ति’ बताते हुए भारत और अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क वार्ता के अच्छे परिणामों की उम्मीद जताई है। ट्रंप की यह टिप्पणी खास महत्व रखती है, क्योंकि उन्होंने अमेरिकी सामानों पर भारत और अन्य देशों द्वारा लगाए गए उच्च शुल्क की आलोचना की थी।
PunjabKesari
'भारत दुनिया में सबसे ज्यादा शुल्क वसूलने वाले देशों में से एक है'
व्हाइट हाउस में शुक्रवार को ट्रंप ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में हमारे पास आए थे और हम हमेशा से बहुत अच्छे मित्र रहे हैं।" उन्होंने कहा, "भारत दुनिया में सबसे ज्यादा शुल्क वसूलने वाले देशों में से एक है और यह क्रूर है। यह बहुत क्रूर है। वे बहुत होशियार हैं। मोदी बहुत बुद्धिमान आदमी हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच सब कुछ बहुत अच्छा रहेगा।"
PunjabKesari
'आपके पास एक महान प्रधानमंत्री हैं... '
ट्रंप ने आगे कहा, "और मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक महान प्रधानमंत्री हैं।" प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी में वाशिंगटन डीसी का दौरा किया था और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बातचीत की थी। यह यात्रा मोदी के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के लगभग एक महीने बाद हुई थी। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि भारत बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है और उन्होंने दोहराया था कि अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाने वाले देशों पर नया शुल्क दो अप्रैल से लागू हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!