कार के बोनट पर 3 किलोमीटर तक बाइक सवार को घसीटा, तीन लोग गिरफ्तार, केस दर्ज

Edited By Pardeep,Updated: 04 Dec, 2024 12:41 AM

dragged for 3 kms by hanging from the bonnet of audi

महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ में एक विवाद के बाद ऑडी कार के चालक ने कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल सवार को कार के बोनट पर लटका कर तीन किलोमीटर से अधिक दूरी तक घसीटा। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ में एक विवाद के बाद ऑडी कार के चालक ने कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल सवार को कार के बोनट पर लटका कर तीन किलोमीटर से अधिक दूरी तक घसीटा। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को हुई इस घटना के कुछ ही समय बाद कार चालक कमलेश पाटिल (23) और उसके दो साथियों हेमंत म्हालस्कर (26) और प्रथमेश दराडे (22) को गिरफ्तार कर लिया। घटना के समय ये दोनों भी कार में मौजूद थे। पुलिस के अनुसार, पीड़ित जकेरिया मैथ्यू मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी बिजलीनगर इलाके में ऑडी कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। ऑडी चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। 

निगडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अपनी मोटरसाइकिल से उतरकर मैथ्यू कार में मौजूद लोगों के पास गया और उनसे पूछा की उन्होंने ऐसा क्यों किया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने मैथ्यू और उसके दोस्त को गाली देना शुरू कर दिया और उन पर हमला भी किया। इसके बाद कार चालक ने मैथ्यू को टक्कर मारने की कोशिश की, जिससे वह बोनट पर गिर गया। कार चालक ने कथित तौर पर उसे (मैथ्यू को) कार के बोनट पर लटका कर तीन किमी से अधिक तक घसीटा। इसके बाद वे भाग गए।'' उन्होंने बताया कि चालक समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!