Edited By Yaspal,Updated: 13 May, 2019 11:15 PM
भारत ने ओडिशा के परीक्षण केंद्र से ‘अभ्यास''- हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टार्गेट (हीट) का सोमवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बालासोर के चांदीपुर...
भुवनेश्वरः भारत ने ओडिशा के परीक्षण केंद्र से ‘अभ्यास'- हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टार्गेट (हीट) का सोमवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बालासोर के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से यह परीक्षण किया।
विभिन्न रडारों एवं इलेक्ट्रो-ऑप्टिक प्रणाली के जरिए इसकी निगरानी की। एक सूत्र ने कहा कि इसने स्वत: दिशा निर्धारित करने के अपने प्रदर्शन को साबित किया है।