सड़क पर थूकने वाले ड्राइवर को इंदौर में मिली कड़ी फटकार, लोगों ने ऐसे सिखाया सबक!

Edited By Rahul Rana,Updated: 12 Nov, 2024 04:10 PM

driver who spit on the road got severe reprimand in indore

इंदौर के विजय नगर क्षेत्र से आज सुबह एक अजीब घटना सामने आई, जब नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने एक बस ड्राइवर को सड़क पर थूकते हुए देखा। निगमायुक्त मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, "गंदगी फैलाना गलत है, इसे हाथों-हाथ साफ करना...

नेशनल डेस्क। इंदौर के विजय नगर क्षेत्र से आज सुबह एक अजीब घटना सामने आई, जब नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने एक बस ड्राइवर को सड़क पर थूकते हुए देखा। निगमायुक्त मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, "गंदगी फैलाना गलत है, इसे हाथों-हाथ साफ करना पड़ेगा।" इसके बाद निगमायुक्त ने ड्राइवर संजय प्रजापत से खुद ही सड़क पर पानी डलवाकर सड़क को साफ करवाया।

वहीं निगमायुक्त ने सीएसआई अरविंद पथरोड को निर्देश दिए कि ड्राइवर के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए। परिणामस्वरूप, ड्राइवर पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया और रकम मौके पर ही वसूल कर ली गई।

स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी

इस घटना के बाद निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम इन दिनों स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा हुआ है। इस सर्वेक्षण के लिए शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए वे और अन्य अधिकारी नियमित रूप से सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं। 


महापौर की भी कार्रवाई

इससे पहले भी महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सिटी बस में थूकने वाले एक यात्री पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया था। यह कार्यवाही स्वच्छता अभियान के तहत की गई थी, जिसमें शहर के लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई थी।

स्वच्छता प्रतिस्पर्धा का आयोजन

बता दें कि इंदौर नगर निगम अब एक नया कदम उठाने जा रहा है। निगम शहर की सफाई व्यवस्था को और सुधारने के लिए सफाई मित्रों के बीच स्वच्छता प्रतिस्पर्धा आयोजित करेगा। इस प्रतियोगिता में हर वार्ड से एक सफाई मित्र का चयन किया जाएगा, जो अपने क्षेत्र को सबसे स्वच्छ रखने में सफल रहेगा। हर माह एक सफाई मित्र को पुरस्कार दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य शहर की सफाई को और बेहतर बनाना है और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इंदौर नगर निगम ने हमेशा स्वच्छता को प्राथमिकता दी है और यह कदम सफाई की संस्कृति को शहर में बढ़ावा देने का एक और प्रयास है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!