Edited By Rohini Oberoi,Updated: 03 Feb, 2025 10:08 AM
कर्नाटक के कोलार जिले के टेकल रेलवे स्टेशन पर एक अजीब घटना सामने आई जब एक नशे में धुत्त ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की जगह अपनी कार को चढ़ा दिया। शुक्र रहा कि इस दौरान कोई ट्रेन वहां नहीं आई जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।
नेशनल डेस्क। कर्नाटक के कोलार जिले के टेकल रेलवे स्टेशन पर एक अजीब घटना सामने आई जब एक नशे में धुत्त ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की जगह अपनी कार को चढ़ा दिया। शुक्र रहा कि इस दौरान कोई ट्रेन वहां नहीं आई जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना शनिवार को हुई। राकेश नाम का शख्स अपनी मारुति स्विफ्ट डिजायर कार लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचा था। उसने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि उसे होश नहीं था। नशे में होने के कारण उसने कार का बैलेंस खो दिया और उसे सीढ़ियों से नीचे उतारते हुए सीधे रेलवे प्लेटफॉर्म तक ले गया। गाड़ी जाकर रेलवे ट्रैक पर फंस गई।
घटना होते ही आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें: ISRO Mission: जानिए इसरो के ‘नाविक’ मिशन में क्या दिक्कत आई? 29 जनवरी को हुआ था लॉन्च NVS-02 सैटेलाइट
बड़ी दुर्घटना टल गई
टेकल रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें आती-जाती रहती हैं। अगर घटना के समय कोई ट्रेन वहां से गुजर रही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन संयोग से वहां कोई ट्रेन नहीं थी जिससे नुकसान होने से बच गया।
यह भी पढ़ें: DU की लड़की का IITian Baba अवतार, देखिए कैसे की बाबा की परफेक्ट एक्टिंग!
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
रेलवे प्रशासन ने तुरंत जेसीबी मशीन बुलाकर कार को रेलवे ट्रैक से हटवाया। इस दौरान कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि ड्राइवर कोई गंभीर चोट नहीं आई।
रेलवे पुलिस ने ड्राइवर राकेश को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया जिससे पता चला कि वह शराब के नशे में था।
नशे में गाड़ी चलाना खतरनाक
इस घटना से साफ होता है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना कितना खतरनाक हो सकता है। अगर ट्रेन वहां होती तो यह हादसा कई लोगों की जान ले सकता था। वहीं पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है।