Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 Aug, 2024 06:44 PM
राजस्थान के बालोतरा जिले में बीती रात नशे की हालत में एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों पर हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे बेटे का उपचार किया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्क : राजस्थान के बालोतरा जिले में बीती रात नशे की हालत में एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों पर हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे बेटे का उपचार किया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हमला में 10 महीने के बच्चे की मौत हो गई जबकि दो वर्षीय बच्चे का उपचार किया जा रहा है।
थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदरा ने बताया कि बागरी बस्ती के रहने वाले सूरज बावरी (30) ने बुधवार रात को पत्नी से विवाद के बाद गुस्से में अपने दो बेटो पर लात घूंसों से हमला कर दिया, जिससे 10 माह के आकाश की मौत हो गई जबकि दो वर्षीय दूसरे बेटे कमल को गंभीर हालात में उपचार के लिये जोधपुर स्थानांतरित किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी सूरज को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पत्नी पार्वती ने अपने पति पर शराब के नशे में मारपीट करने और बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या, मारपीट संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।