Edited By Rohini Oberoi,Updated: 28 Mar, 2025 11:39 AM

दुर्ग जिले के अजाक थाने में पद पर तैनात डीएसपी रैंक के अधिकारी पर यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार डीएसपी के खिलाफ एक विधवा महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने की शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर...
नेशनल डेस्क। दुर्ग जिले के अजाक थाने में पद पर तैनात डीएसपी रैंक के अधिकारी पर यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार डीएसपी के खिलाफ एक विधवा महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने की शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस तरह से हुआ मामले का खुलासा
वहीं पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के अनुसार वह जुलाई 2024 में ट्रेन से बिहार जा रही थी। तभी अंबिकापुर जा रहे डीएसपी विनोद कुमार मिंज से उसकी मुलाकात हुई। दोनों में जान पहचान हुई जिसके बाद विनोद ने उसके बारे में जानकारी ली। विनोद को जब यह मालूम हुआ कि वह विधवा है तब उसने बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ाया और शादी करने का झांसा देता रहा।
यह भी पढ़ें: ऐसी पत्नी भगवान किसी को न दे... अपने ही सुहाग को उजाड़ने के लिए उठाया यह खौफनाक कदम
महिला तुरंत उसके झांसे में आ गई। वहीं विनोद ने उसे मेस में मिलने बुलाया। जहां उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया। वह यहीं नहीं रुका और महिला के साथ लगातार संबंध बनाता रहा। जब महिला ने शादी ने लिए बोलना शुरू किया तो वह इनकार करता रहा। शिकायत दर्ज के बाद पुलिस ने आरोपी डीएसपी विनोद कुमार मिंज की छानबीन शुरू की।
डीएसपी पहले से हैं शादीशुदा
वहीं युवती ने बताया कि डीएसपी पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। डीएसपी ने यह बात युवती से छिपा रखी थी और बार-बार शादी का लालच देता रहा। युवती ने शिकायत में यह भी बताया कि शादी का दबाव बनाने पर उसके साथ डीएसपी ने मारपीट की, जमकर गाली गलौच की और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।