mahakumb
budget

DU की लड़की का IITian Baba अवतार, देखिए कैसे की बाबा की परफेक्ट एक्टिंग!

Edited By Mahima,Updated: 03 Feb, 2025 09:48 AM

du girl s iitian baba avatar see how she did perfect acting of baba

महाकुंभ 2025 में दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह IITian Baba की एक्टिंग करती है। वीडियो में लड़की पीएचडी करने का दावा करते हुए आईआईटी बाबा की तरह इंफिनिटी का फार्मूला समझाती है और उनके अंदाज में हंसती है। हालांकि...

नेशनल डेस्क: महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) के दौरान कई लोग सोशल मीडिया पर रातों रात मशहूर हो गए हैं। इनकी में से एक खास चर्चा आईआईटी बाबा (IIT Baba) की हुई, जिनकी क्वालिफिकेशन को लेकर कई हैरान करने वाली बातें सामने आईं। लेकिन अब आईआईटी बाबा की हूबहू नकल करने वाली एक लड़की का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस लड़की का वीडियो अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इसने कई यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 
 

PunjabKesari


वीडियो में एक लड़की आईआईटी बाबा की नकल करती नजर आ रही है। वीडियो में उसे बिल्कुल उसी अंदाज में सवालों का जवाब देते हुए दिखाया गया है जैसे आईआईटी बाबा ने महाकुंभ में अपनी चर्चित बातचीत में किया था। जब उससे पूछा गया कि वह क्या कर रही है, तो उसने खुद को पीएचडी करने वाला बताया और कहा, "पीएचडी, वो भी IIT दिल्ली से।" इसके बाद जब उससे पूछा गया कि रिसर्च छोड़कर यहां क्यों आई हो, तो उसने उत्तर दिया, "यही तो सबसे बेस्ट अवस्था है।" लड़की ने फिर एक नोटबुक खोला और इन्फिनिटी का फार्मूला समझाने लगी। इतना ही नहीं, उसने एक और मजेदार बात कही, "महादेव = गाइड," और इसके बाद वह आईआईटी बाबा के अंदाज में हंसने लगी, ठीक वैसे ही जैसे आईआईटी बाबा अपने वीडियो में हंसते हैं। 

PunjabKesari

वीडियो में इस लड़की की एक्टिंग पर एक और दिलचस्प मोमेंट तब आया जब उससे पूछा गया कि "अब तुम्हारी पीएचडी के कितने साल बाकी हैं?" इस सवाल पर वह गुस्से से लाल हो गई और कहा, "ऐसा मारूंगी कि," और फिर कैमरे पर हाथ मारकर अपना गुस्सा जताया। यह हूबहू आईआईटी बाबा के अंदाज में किया गया था। इस वीडियो के वायरल होते ही लड़की की एक्टिंग को लेकर कई प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोग इसे एक फनी और मजेदार एक्टिंग मान रहे हैं, जबकि कई लोगों ने उसे ट्रोल भी किया। कुछ यूज़र्स ने लिखा कि इस तरह के नाटक नहीं करने चाहिए और मजाक उड़ाना सही नहीं है।


PunjabKesari

एक यूज़र ने कहा, "एक दिन घर से बाहर रहकर देखो, तब समझ में आएगा, किसी का मजाक मत बनाओ।" वहीं, एक अन्य ने लिखा, "अगर आईआईटी बाबा के जैसा बनना है, तो एक दिन उसे असल जिंदगी में आईआईटी की पढ़ाई करने की चुनौती लें और फिर बात करें।" इसके अलावा, एक और यूज़र ने कहा, "आईआईटी बाबा की तरह एक्टिंग करना आसान है, लेकिन उनके मूल्यों और विचारों को अपने जीवन में उतारने के लिए बहुत कुछ त्याग करना पड़ेगा, जो आपसे नहीं हो पाएगा।" हालांकि, यह वीडियो दर्शाता है कि लड़की ने आईआईटी बाबा के हंसी मजाक और ठहाकों को बहुत अच्छे से नकल किया, लेकिन उसे सोशल मीडिया पर कुछ आलोचनाएं भी झेलनी पड़ीं। इस वीडियो ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया है, जहां लोग इसे मनोरंजन की नजर से देख रहे हैं, वहीं कुछ इसे गलत उदाहरण मान रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!