Edited By Parveen Kumar,Updated: 25 Nov, 2024 03:20 PM
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां अंधविश्वास और झाड़-फूंक के कारण एक व्यक्ति की पत्नी की जान चली गई। यह मामला मऊ जिले के घोसी क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति अपनी बीमार पत्नी का इलाज अस्पताल में करवा रहा था, लेकिन किसी ने उसे...
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां अंधविश्वास और झाड़-फूंक के कारण एक व्यक्ति की पत्नी की जान चली गई। यह मामला मऊ जिले के घोसी क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति अपनी बीमार पत्नी का इलाज अस्पताल में करवा रहा था, लेकिन किसी ने उसे तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक कराने की सलाह दी।
परेशान पति ने फोन पर एक महिला तांत्रिक से बात की, जिसने उसे उसकी पत्नी को ठीक करने का आश्वासन दिया। इस पर वह अपनी बीमार पत्नी को ठेले पर लादकर 50 किमी दूर बलिया जिले के एक तांत्रिक के पास ले गया। तांत्रिक ने रात भर तंत्र-मंत्र किया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ और देर रात उसकी पत्नी की मौत हो गई। तांत्रिक ने अब उसे लाश को लेकर लौट जाने के लिए कह दिया।
पति मजबूरी में अपनी पत्नी के शव को ठेले पर रखकर रात में वापस लौटने लगा। जब वह मऊ जिले पहुंचा, तो पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की। उसने पूरी कहानी बताई, जिसके बाद पुलिस ने उसकी मदद की। पुलिस ने न केवल उसे आर्थिक सहायता दी, बल्कि उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार भी कराया।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि विज्ञान और चिकित्सा से अधिक तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास पर विश्वास करना कितनी बड़ी गलती हो सकती है। वहीं, पुलिस की मदद और दरियादिली की भी सराहना की जा रही है। अब पुलिस ने यह मामला तांत्रिक के खिलाफ भी जांचने का फैसला किया है।