गुजरात दौरे के दौरान राहुल गांधी का कांग्रेस नेताओं पर फूटा  गुस्सा, कहा- पार्टी लोगों को सही दिशा नहीं दिखा पा रही

Edited By Radhika,Updated: 08 Mar, 2025 01:00 PM

during his gujarat tour rahul gandhi got angry at congress leaders

कांग्रेसी नेता राहुल गांधी शनिवार को गुजरात दौरे पर हैं। राहुल गुजरात दौरे के दौरान अहमदाबाद में कांग्रेस नेताओं पर भड़क उठे। उन्होंने नेताओं के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं, लेकिन मैं ये स्वीकार करता...

नेशनल डेस्क : कांग्रेसी नेता राहुल गांधी शनिवार को गुजरात दौरे पर हैं। राहुल गुजरात दौरे के दौरान अहमदाबाद में कांग्रेस नेताओं पर भड़क उठे। उन्होंने नेताओं के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं, लेकिन मैं ये स्वीकार करता हूं कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी लोगों को सही दिशा नहीं दिखा पा रही है।" राहुल ने आगे कहा कि गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं। एक वो हैं, जो जनता के साथ खड़े हैं और जिनके दिल में कांग्रेस की विचारधारा है।

राहुल गांधी ने कहा, "दूसरी श्रेणी के लोग वो हैं, जो जनता से दूर हैं और पूरी तरह से कटे हुए हैं, जिनमें से कुछ लोग बीजेपी से जुड़े हुए हैं। जब तक हम इन दोनों समूहों को अलग नहीं करेंगे, तब तक गुजरात की जनता हम पर विश्वास नहीं कर सकती है।"

PunjabKesari

राहुल गांधी ने किया संबोधित-

राहुल गांधी शनिवार को एक प्राइवेट बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए और संबोधित किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने राहुल का स्वागत किया, और उसका संचालन भी कामकाजी महिलाओं द्वारा किया गया।

'गुजरात की जनता विकल्प चाहती है'

राहुल गांधी ने कहा, "गुजरात की जनता विकल्प चाहती है, वे बी टीम नहीं चाहते। मेरी जिम्मेदारी इन दो समूहों को अलग करने की है। हमारे पास मजबूत नेता हैं, लेकिन वे पीछे से बंधे हुए हैं, जैसे चेन से जकड़े हुए हैं।"

PunjabKesari

राहुल गांधी का बयान-

राहुल गांधी ने कहा, "अगर हमें सख्त कदम उठाने पड़े और 10, 15, 20 या 30 लोगों को निकालना पड़े, तो निकाल देना चाहिए। अगर कोई बीजेपी के लिए अंदर से काम कर रहा है, तो उसे बाहर जाकर काम करना चाहिए। उसे अंदर रहने की कोई जगह नहीं है। बीजेपी उसे बाहर फेंक देगी।"

राहुल ने आगे कहा, "मैंने कल वरिष्ठ नेताओं, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात की। मेरा उद्देश्य था कि मैं आपकी दिल की बातें जानूं और समझूं। इस बातचीत में संगठन, गुजरात की राजनीति और यहां की सरकार से जुड़ी कई बातें सामने आईं। लेकिन मैं यहां केवल कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं आया हूं, बल्कि प्रदेश के युवाओं, किसानों, महिलाओं और छोटे व्यापारियों के लिए भी आया हूं।"

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!