बैलगाड़ी का कटा ई-चालान! शिकायत पर पुलिस का जवाब सुन सिर पकड़ लेंगे

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 30 Mar, 2025 02:58 PM

e challan issued for bullock cart

मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोग हैरान हैं। यहां एक बैलगाड़ी का ई-चालान काट दिया गया। और मजे की बात यह है कि यह चालान किसी गाड़ी मालिक के पास पहुंच गया। अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बैलगाड़ी का नंबर कहां से आया

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोग हैरान हैं। यहां एक बैलगाड़ी का ई-चालान काट दिया गया। और मजे की बात यह है कि यह चालान किसी गाड़ी मालिक के पास पहुंच गया। अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बैलगाड़ी का नंबर कहां से आया और उसका पता कैसे ढूंढा गया? पुलिस के जवाब ने तो सभी को चौंका दिया। सागर जिले में कलेक्टर के आदेश पर स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम द्वारा रोजाना 1000 से अधिक ई-चालान किए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया में कई गलतियां हो रही हैं, जिससे आम जनता परेशान हो रही है। इसी लापरवाही का शिकार हुआ यह मामला, जिसमें एक बैलगाड़ी का चालान काट दिया गया। यह चालान मथुरा प्रसाद पटेल के नाम पर भेजा गया था। जब उन्हें अदालत से नोटिस मिला तो उनके होश उड़ गए।

बैलगाड़ी का नंबर और पता कैसे मिला?

चालान में अपराध के कॉलम में ‘2 बैलगाड़ी चालक’ लिखा गया था। सवाल यह उठता है कि बैलगाड़ी पर नंबर प्लेट कहां लगी थी और उसका पता किस तरह से ट्रेस किया गया? मजे की बात यह है कि सागर शहर में एक भी बैलगाड़ी नहीं है, फिर भी यह चालान जारी कर दिया गया। अब लोग सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।

चालान कटने के वक्त मालिक था कुंभ स्नान पर

मथुरा प्रसाद पटेल का कहना है कि जिस तारीख को चालान काटा गया, उस समय वे अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे। जब उन्होंने इस मामले में शिकायत की, तो उन्हें कहा गया कि चालान निरस्त कर दिया जाएगा। लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार जुर्माना भरने के फोन आ रहे हैं।

गलत वाहनों पर चालान जारी होने के मामले बढ़े

बैलगाड़ी का ई-चालान तो हैरान करने वाला है, लेकिन यह कोई अकेला मामला नहीं है। सागर जिले में कई लोगों को उनकी गाड़ियों से जुड़े गलत चालान भेजे जा रहे हैं।

  • प्रियंक रावत का मामला: तिली निवासी प्रियंक रावत को दो अलग-अलग चालान मिले, जिनमें उनकी रजिस्टर्ड गाड़ी बजाज की बजाय एक TVS स्टार सिटी और हीरो कंपनी की गाड़ी का चालान काटा गया।

  • हेलमेट पहनकर भी चालान: एक अन्य मामले में 28 फरवरी को एक व्यक्ति को बिना हेलमेट चलाने का चालान भेजा गया, जबकि चालान की फोटो में वह हेलमेट पहने हुए दिख रहा था।

पुलिस का क्या कहना है?

सागर की ट्रैफिक डीएसपी मयंक सिंह चौहान का कहना है कि पिछले दो महीनों से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। लेकिन अगर किसी का चालान गलती से काटा गया है तो उसे स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम जाकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!