Edited By Parveen Kumar,Updated: 13 Feb, 2025 07:39 PM
![e rickshaw driver killed in revenge](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_38_4458205206-ll.jpg)
दिल्ली में एक नाबालिग को कथित तौर पर धमकाने और उसके साथ मारपीट करने के प्रतिशोध में 22 वर्षीय ई-रिक्शा चालक की हत्या की गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में 17 वर्षीय नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा गया है।
नेशनल डेस्क : दिल्ली में एक नाबालिग को कथित तौर पर धमकाने और उसके साथ मारपीट करने के प्रतिशोध में 22 वर्षीय ई-रिक्शा चालक की हत्या की गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में 17 वर्षीय नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार, तीन फरवरी को मूंगा नगर में एक शव पड़े होने की जानकारी मिली थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “मृतक की पहचान न्यू मुस्तफाबाद के रहने वाले भोला के रूप में हुई है, जो पेशे से ई-रिक्शा चालक था।
अपराध व फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया।” उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्धों की पहचान की गई और उन्हें उत्तर प्रदेश के अमरोहा और दिल्ली के खजूरी चौक इलाके से ढूंढ निकाला गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद छापेमारी कर उन्हें पकड़ लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया।
अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि भोला ने नाबालिग आरोपी को बार-बार धमकाया और उसके साथ मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मोहम्मद साहिल उर्फ लकी (19), शाहनवाज उर्फ समीर (20) और मोहम्मद अली नूरी उर्फ यूसुफ (20) और 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया, “भोला के व्यवहार से परेशान होकर नाबालिग ने अपने बड़े भाई मोहम्मद अली नूरी और उसके साथियों के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई। तीन फरवरी की शाम को उन्होंने भोला की हत्या कर दी और फरार हो गए।” पुलिस ने बताया कि अपराध के दौरान आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े बरामद कर लिए गये हैं और हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार का पता लगाने तथा उसे बरामद करने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी के मुताबिक, मामले की जांच जारी है।