‘मेरे साथ फिल्मों जैसी साजिश हुई है’ अतुल सुभाष के सुसाइड नोट की एक-एक लाइन बयां कर रही दर्द

Edited By Radhika,Updated: 12 Dec, 2024 12:06 PM

each line of atul subhash s suicide note is expressing pain

हाल ही में बेंगलुरु से एक एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की सुसाइड का मामला सामने आया है। अतुल ने डेढ़ घंटे के वीडियो के साथ 23 पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। अपने 23 पेजों के नोट में Atul ने अपने चार साल के बेटे के लिए भी भावुक कर देने वाला नोट लिखा है।

नेशनल डेस्क: हाल ही में बेंगलुरु से एक एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की सुसाइड का मामला सामने आया है। अतुल ने डेढ़ घंटे के वीडियो के साथ 23 पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। अपने 23 पेजों के नोट में Atul ने अपने चार साल के बेटे के लिए भी भावुक कर देने वाला नोट लिखा है।  

PunjabKesari

अतुल ने इस नोट में खुद पर लगे इल्ज़ामों पर चर्चा की है। उसने लिखा कि 'मुझपर लगा ये आरोप काफी हास्यप्रद है कि मैंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार से 10 लाख रुपये का दहेज मांगा था। मेरी पत्नी का दावा है कि जब उसने घर छोड़ा था तब मेरी इनकम 40 लाख सालाना थी और बाद में उसने कहा कि मैं साल के 80 लाख कमाता हूं। क्या 40 या 80 लाख कमाने वाला 10 लाख रुपये की मांग करेगा और अपने बीवी बच्चों को छोड़ देगा।' 

अपनी बात को जारी करते हुए अतुल ने आगे लिखा- 'मुझपर ये भी आरोप लगाया गया है कि मेरी 10 लाख की डिमांड के चलते उसके पिता को हार्ट अटैक हो गया। ये किसी बॉलीवुड फिल्म का बेकार प्लॉट है। उसने क्रॉस एग्जामिनेशन में खुद माना था कि उसके पिता की लंबे समय से तबियत खराब थी। 10 सालों से एम्स में उनका हार्ट डिजीज और डायबिटीज का इलाज चल रहा है, लेकिन मुझपर और मेरे माता पिता पर हत्या का आरोप लगा दिया गया।'

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!