mahakumb

पड़ोसी देश में कांपी धरती, भूकंप के झटकों से सहमे लोग; रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता

Edited By Pardeep,Updated: 28 Feb, 2025 04:21 AM

earth shook in neighboring country people were scared by tremors of earthquake

शुक्रवार को सुबह नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिससे हिमालय क्षेत्र में कंपन महसूस किया गया। पटना और बिहार के आस-पास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, भूकंप नेपाल के सिंधुपालचोक जिले के भैरव कुंडा के...

इंटरनेशनल डेस्कः शुक्रवार को सुबह नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिससे हिमालय क्षेत्र में कंपन महसूस किया गया। पटना और बिहार के आस-पास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, भूकंप नेपाल के सिंधुपालचोक जिले के भैरव कुंडा के आसपास सुबह करीब 2.35 बजे आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी, जबकि भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी तीव्रता 5.5 आंकी। हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि क्या कई भूकंप आए थे। 

6.1 तीव्रता का भूकंप शक्तिशाली माना जाता है और इससे काफी नुकसान हो सकता है, खास तौर पर भूकंप के केंद्र के पास, जिसमें इमारतें हिलना और दरारें पड़ना शामिल है। शुक्रवार की भूकंपीय गतिविधि की सीमा का अभी पता नहीं चल पाया है और अभी तक किसी नुकसान या हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

लोगों ने पटना में भूकंप के कारण इमारतों और छत के पंखों को हिलते हुए दिखाने वाले वीडियो ऑनलाइन शेयर किए। एक एक्स यूजर ने बताया कि भूकंप के झटके "लगभग 35 सेकंड" तक रहे। इस साल जनवरी में, तिब्बत के हिमालयी क्षेत्र में छह सिलसलेवार भूकंप आए थे जिसमें सबसे शक्तिशाली 7.1 तीव्रता का था, जिसने 125 से अधिक लोगों की जान ले ली।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!