mahakumb

Earthquake Alerts Feature: स्मार्टफोन से मिलेगा भूकंप का अलर्ट, बस ये सेटिंग्स बदलें

Edited By Harman Kaur,Updated: 18 Feb, 2025 05:27 PM

earthquake alerts feature you will get earthquake alerts from your smartphone

अगर आपको भूकंप आने से पहले ही उसकी जानकारी मिल जाए तो कैसा हो? जी हां अब यह संभव है और यह सुविधा आपको आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन से मिल सकती है। एंड्रॉइड के नए फीचर "Earthquake Alerts" के जरिए स्मार्टफोन भूकंप के हल्के झटकों का पता लगाकर यूजर्स को...

नेशनल डेस्क: अगर आपको भूकंप आने से पहले ही उसकी जानकारी मिल जाए तो कैसा हो? जी हां अब यह संभव है और यह सुविधा आपको आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन से मिल सकती है। एंड्रॉइड के नए फीचर "Earthquake Alerts" के जरिए स्मार्टफोन भूकंप के हल्के झटकों का पता लगाकर यूजर्स को अलर्ट भेजता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे। साथ ही फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है और आपको अपनी लोकेशन को भी इनेबल करना होगा।

अलर्ट पाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को करें फॉलो:-
- सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं।
- फिर Safety & Emergency पर क्लिक करें।
- अब Earthquake Alerts पर टैप करें।
- यहां पर Earthquake alerts को ऑन करें।
इससे आपको भविष्य में भूकंप से संबंधित अलर्ट्स मिलते रहेंगे। इसके अलावा, यहां आप अलर्ट का डेमो भी चेक कर सकते हैं और साथ ही भूकंप सुरक्षा टिप्स भी जान सकते हैं।

ऐसे काम करता है यह फीचर
यह फीचर स्मार्टफोन के सेंसर्स का इस्तेमाल करता है जैसे कि Accelerometer और Gyroscope, जो जमीन के कंपन को मापने में मदद करते हैं। जब इन सेंसर्स से हल्के भूकंप के झटके महसूस होते हैं, तो स्मार्टफोन उस जानकारी को तुरंत Google के सिस्टम में भेजता है। फिर Google का सिस्टम इन डेटा को प्रोसेस करता है और भूकंप की तीव्रता और स्थान का अनुमान लगाता है। इसके बाद यह अलर्ट स्थानीय यूजर्स तक भेजा जाता है। इसके साथ ही, स्मार्टफोन का नेटवर्क भी इस सूचना को वितरित करने में मदद करता है, ताकि अधिकतम यूजर्स को अलर्ट मिले।

क्या है इस सिस्टम की सटीकता?
Google का कहना है कि भूकंप अलर्ट सिस्टम काफी सटीक है और यह छोटे भूकंपों को भी पहचान सकता है जो आमतौर पर महसूस नहीं होते। हालांकि, ब्राजील में इस फीचर को बंद किया गया है, क्योंकि वहां इसे फेक जानकारी देने वाला माना गया था, जिससे लोग भ्रमित हो सकते थे। लेकिन भारत में यह फीचर सक्रिय है और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह फीचर तब काम करता है जब स्मार्टफोन भूकंप के हल्के झटकों का पता लगाता है। यह स्मार्टफोन की सेटिंग्स में सक्रिय होने पर तुरंत Google नेटवर्क के जरिए यूजर्स तक अलर्ट भेजता है, जिससे वे अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क हो सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!