Edited By Pardeep,Updated: 18 Nov, 2024 10:13 PM
गुजरात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार रात को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई है।
नेशनल डेस्कः गुजरात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार रात को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई है। भूकंप के झटके रात 8 बजकर 18 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके रापर सहित कच्छ के कई हिस्सों में महसूस हुए। अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप की हलचल महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र कच्छ क्षेत्र में 10 किमी की गहराई पर था। भूकंप का केंद्र रापर से 26 किलोमीटर दूर है। इससे पहले शुक्रवार रात गुजरात के मेहसाणा जिले में 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।