Breaking



mahakumb

Earthquake: होली के दिन 5.2 तीव्रता का आया भूकंप...सुबह 2:50 बजे महसूस हुए झटके

Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Mar, 2025 07:57 AM

earthquake kargil ladakh jammu and kashmir earthquake ladakh

लद्दाख के कारगिल में शुक्रवार तड़के 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिससे जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, यह भूकंप सुबह 2:50 बजे आया, जिसकी गहराई 15 किलोमीटर थी। लेह और लद्दाख भूकंपीय...

नेशनल डेस्क: लद्दाख के कारगिल में शुक्रवार तड़के 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिससे जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, यह भूकंप सुबह 2:50 बजे आया, जिसकी गहराई 15 किलोमीटर थी। लेह और लद्दाख भूकंपीय जोन-4 में आते हैं, जिसे भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है।

भूकंप का केंद्र और विवरण

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया:
 भूकंप की तीव्रता: 5.2
 समय: 14 मार्च 2025, सुबह 2:50 बजे (IST)
 गहराई: 15 किलोमीटर
 निर्देशांक: 33.37°N, 76.76°E
 स्थान: कारगिल, लद्दाख

जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके

लद्दाख के अलावा जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। हालांकि, अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

हाल ही में भारत में अन्य भूकंप

  • गुजरात: 27 फरवरी को अमरेली (सौराष्ट्र) में भूकंप आया था।
  • असम: मोरीगांव जिले में 5.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसके झटके गुवाहाटी और अन्य हिस्सों में महसूस किए गए।
  • गुजरात (कच्छ): मंगलवार को 3.0 तीव्रता का भूकंप आया था।

भारत में भूकंपीय जोन

भारत को भूकंप के जोखिम के आधार पर 5 जोन में बांटा गया है:
 जोन-1 (सबसे कम खतरा)
 जोन-2 (हल्का खतरा)
 जोन-3 (मध्यम खतरा, हल्के झटके)
 जोन-4 (अधिक खतरा, अक्सर झटके)
 जोन-5 (सबसे अधिक खतरा, विनाशकारी भूकंप संभव)

लेह और लद्दाख जोन-4 में आते हैं, जहां भूकंप का खतरा अधिक रहता है। इसी वजह से यहां समय-समय पर झटके महसूस किए जाते हैं।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!
News Hub