Edited By Seema Sharma,Updated: 28 May, 2023 11:54 AM
जम्मू-कश्मीर और पंजाब समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में रविवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान था। भारत के हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर और पंजाब समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में रविवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप मोबाइल एप के अनुसार, 11 बजकर 19 मिनट पर भूकंप आया।
इसका केंद्र अफगानिस्तान बताया गया है, जिसकी धमक जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भी महसूस हुई है। रिक्टर स्केल पर भूचाल की तीव्रता 5.2 रही है। पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगने से लोग डरकर घरों से बाहर आ गए।