mahakumb

कहीं साले की हत्या, कहीं बेटी ने मां को ही मारा; प्रेम प्रसंग में 9 मौतों से दहला पूर्वी चंपारण

Edited By Pardeep,Updated: 23 Jan, 2025 10:13 PM

east champaran rocked by 9 deaths in love affair

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में प्रेम प्रसंग में इस महीने महज 22 दिनों में नौ लोगों की हत्या कर दी गई है। जिले में ‘प्रेमदंड' की एक नयी कुव्यवस्था पांव पसारने लगी है। जनवरी के पिछले 22 दिनों में ‘प्रेम' में मिले ‘दंड' स्वरूप नौ लोगों की हत्या कर दी...

नेशनल डेस्कः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में प्रेम प्रसंग में इस महीने महज 22 दिनों में नौ लोगों की हत्या कर दी गई है। जिले में ‘प्रेमदंड' की एक नयी कुव्यवस्था पांव पसारने लगी है। जनवरी के पिछले 22 दिनों में ‘प्रेम' में मिले ‘दंड' स्वरूप नौ लोगों की हत्या कर दी गई। कहीं बेटी ने मां को मार डाला तो कहीं बेटा ने पिता की हत्या कर दी। कहीं जीजा ने साला का गला काट दिया है तो कहीं पिता ने बेटी को मार कर दफन कर दिया तो कहीं प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। औसतन प्रत्येक ढ़ाई दिन में किसी न किसी को मुहब्बत में मौत मौत मिली। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 05 जनवरी 2025 को जिले में हरसिद्धि थाना के धिउवाढार में एक बेटी सोनी ने अपनी विधवा मां मंजू का कुल्हाड़ी से गला काट दिया। विधवा मंजू अपनी बेटी सोनी को प्रेम प्रसंग से दूर रखने के लिए रोका-टोका करती थी। सोनी नहीं मानी और अपनी मां की हत्या कर दी। इसी तरह पिपरा थाना क्षेत्र में लड़की के पिता ने एकतरफा प्रेम में पागल विशुनपुरा निवासी युवक अजीत की हत्या कर कर उसके शव को मिट्टी में दफन करा दिया। इस वर्ष 11 जनवरी को पुलिस ने तीन फुट गहरे मिट्टी के नीचे से शव बरामद किया। 11 जनवरी को ही 20 वर्षीय रौशनी का शव कोटवा थाना क्षेत्र के तिरहुत कनाल नहर के पास से बरामद किया गया। रौशनी, दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी। पिता और परिवार को मंजूर नहीं था। फिर जिन हाथों में रौशनी खेली थी उन्ही हाथों ने उसका खून कर दिया। 

इसके बाद 13 जनवरी को तेतरिया निवासी युवक असरफ अंसारी का शव चकिया रेलवे परिसर क्षेत्र के मुर्गा माकेर्ट की झोपड़ी से बरामद किया गया। अशरफ का अपनी चचेरी बहन के साथ अवैध संबंध था। एक दिन शराब के नशे में अशरफ ने अपने बहनोई को बता दिया। बहनोई ने ही अशरफ का गला काटकर मार डाला। 

इसके अगले ही दिन 14 जनवरी को हरसिद्धि थाना के गोविंदापुर पासवान टोली स्थित नीमिया माई मंदिर के पास से मिट्टी में दफन लवकुश का शव बरामद किया गया। लवकुश ने पन्नालाल को अवैध इश्कबाज़ी में लिप्त देखा था। पन्नालाल ने अपनी कहानी छुपाने के लिए लवकुश के मित्र सोनू का इस्तेमाल किया और अपने भाई सोनेलाल के साथ मिलकर लवकुश की हत्या कर उसके शव को मिट्टी में दफना दिया। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका और 19 जनवरी को हरसिद्धि थाना के विशुनपुरा गांव में पुत्र ने पिता की हत्या कर दी। 50 वर्षीय मुस्तकीम अंसारी का अपने ही गांव की एक महिला के साथ अवैध प्रेम संबंध था। पुत्र गुड्डू अंसारी ने अपने पिता मुस्तकीम को रोकने का प्रयास किया। पिता ने नाराज होकर पुत्र को पीट दिया। गुस्से में पुत्र ने पिता का सर फोड़कर हत्या कर दी। 

कहा जाता है कि मुहब्बत में मन के तार झंकृत होते हैं लेकिन यहां मुहब्बत में मौत का संगीत गूंज रहा है। तभी तो 20 जनवरी की रात कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा खरार में पिता गणेश सहनी ने परिजनों के साथ मिलकर अपनी ही 15 वर्षीय किशोर पुत्री अमीषा की गला घोंटकर हत्या कर दी। अमीषा का गांव के एक लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। परिजन तैयार नहीं थे। फिर परिवार ने खाप पंचायतों की तरह फैसला किया और अमीषा का गला घोंट दिया। हालिया घटना में 22 जनवरी को प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली है। दोनों चिरैया थाना क्षेत्र के खोढ़ा ग्राम के निवासी हैं। 

आत्महत्या से पूर्व युवक ने अपने खून से युवती की मांग भरी। डायल 112 पर फोन कर सूचना दी और गला में फंदा लगाकर प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। खोढ़ा ग्रामवासी रमेश ठाकुर की 19 वर्षीय पुत्री रानी और उसी गांव के निवासी राजदेव पासवान के 21 वर्षीय पुत्र अमित एक-दूसरे से प्रेम करते थे।एक माह पूर्व गांववालों को दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिली। फिर बात घर तक पहुंची। एक नाई समाज से और दूसरा पासवान परिवार का, दोनों पर सामाजिक दबाव बढ़ गया। दोनों को लगा, वे एक नहीं हो पाएंगे। साथ जीने का सपना पूरा नहीं होता देख साथ मर जाने का दोनों ने निर्णय लिया। ये मौतें सामाजिक समझ की विकृत और डरावनी तस्वीर उकेरती हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!