Edited By Rohini Oberoi,Updated: 23 Mar, 2025 09:24 AM
अगर आप भी इंस्टाग्राम और यूट्यूब की नोटिफिकेशन से परेशान हो गए हैं तो अब आप इन्हें आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। इससे आप खुद तय कर सकेंगे कि कौन सी नोटिफिकेशन आपको चाहिए और कौन सी नहीं। इस सेटिंग के जरिए आप अपनी परेशानियों को कम कर सकते हैं और अपने...
नेशनल डेस्क। अगर आप भी इंस्टाग्राम और यूट्यूब की नोटिफिकेशन से परेशान हो गए हैं तो अब आप इन्हें आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। इससे आप खुद तय कर सकेंगे कि कौन सी नोटिफिकेशन आपको चाहिए और कौन सी नहीं। इस सेटिंग के जरिए आप अपनी परेशानियों को कम कर सकते हैं और अपने फोन को शांति से इस्तेमाल कर सकते हैं।
कई बार नोटिफिकेशन रात में सोते वक्त या काम के दौरान ज्यादा परेशान कर देती हैं। कभी-कभी तो मूवी या गाना सुनते वक्त भी नोटिफिकेशंस की बाढ़ आ जाती है जिससे इरीटेशन महसूस होता है। अब आप चाहें तो इन नोटिफिकेशनों को पूरी तरह बंद नहीं करेंगे बल्कि कुछ खास नोटिफिकेशनों को बंद कर सकते हैं जिससे परेशानी कम होगी। यहां हम आपको तरीका बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप अपनी नोटिफिकेशन सेटिंग को बेहतर बना सकते हैं।
स्मार्टफोन में इस सेटिंग को बदलें
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा। सेटिंग में जाकर "नोटिफिकेशन" ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर आपको "ऐप नोटिफिकेशन" का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें। अब आपको अपनी पसंद के ऐप्स की नोटिफिकेशन सेटिंग्स दिखाई देंगी। आप जिस ऐप की नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। उदाहरण के लिए अगर आप इंस्टाग्राम पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर कई सारे नोटिफिकेशन के टॉगल दिखाई देंगे जैसे डायरेक्ट मैसेज, कमेंट, डायरेक्ट रिक्वेस्ट, लाइक्स, पोस्ट, स्टोरी आदि।
इनमें से जो नोटिफिकेशन आपको ज्यादा परेशान करती हैं आप उन्हें बंद कर सकते हैं। इससे आपको सिर्फ वही नोटिफिकेशन मिलेंगी जो आपकी जरूरत की हों।
यूट्यूब के नोटिफिकेशन को भी कंट्रोल करें
इंस्टाग्राम की तरह ही यूट्यूब के नोटिफिकेशन भी कंट्रोल किए जा सकते हैं। आप खुद तय कर सकते हैं कि कौन से नोटिफिकेशन आपको चाहिए और कौन से नहीं। आप प्रत्येक नोटिफिकेशन को एक-एक करके बंद या ऑन कर सकते हैं।
सभी ऐप्स के नोटिफिकेशन कंट्रोल करें
नोटिफिकेशन सेटिंग में आपको हर ऐप के सेलेक्टेड नोटिफिकेशन को बंद करने का पूरा कंट्रोल मिलेगा। इसका फायदा यह होगा कि आप केवल वही नोटिफिकेशन प्राप्त करेंगे जिनकी आपको जरूरत हो। जब चाहें आप इन टॉगल को फिर से इनेबल भी कर सकते हैं।
इस सेटिंग को अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन को शांति से इस्तेमाल कर सकते हैं और अवांछित नोटिफिकेशनों से बच सकते हैं।