Edited By Parminder Kaur,Updated: 02 Aug, 2024 02:45 PM
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने Eblu Feo X ई-स्कूटर का नया वेरिएंट भारतीय मार्केट में उतार दिया है। इसकी कीमत 99,999 रुपये एक्स-शोरूम है। कंपनी इस नए ई-स्कूटर पर 3 साल या 30,000km की वारंटी दे रही है। ग्राहक इसे सियान ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक, टेली...
ऑटो डेस्क. गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने Eblu Feo X ई-स्कूटर का नया वेरिएंट भारतीय मार्केट में उतार दिया है। इसकी कीमत 99,999 रुपये एक्स-शोरूम है। कंपनी इस नए ई-स्कूटर पर 3 साल या 30,000km की वारंटी दे रही है। ग्राहक इसे सियान ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और ट्रैफिक व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में...
पावरट्रेन
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.36 किलोवाट की Li-ion बैटरी दी गई है, जो 110 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करती है। एक बार चार्ज करने पर इसे 110 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।
फीचर्स
Eblu Feo X ई-स्कूटर में 7.4 इंच का डिजिटल फुल-कलर डिस्प्ले है, जो सर्विस अलर्ट, साइड स्टैंड सेंसर अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी स्टेटस, नेविगेशन असिस्टेंट, इनकमिंग मैसेज अलर्ट, कॉल अलर्ट, मोड डिस्प्ले, रिवर्स इंडिकेटर, बैटरी एसओसी इंडिकेटर, थ्रॉटल फॉल्ट सेंसर अलर्ट जैसी अहम जानकारी दिखाता है।
डायमेंशन और मोड्स
इसमें तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं, जिनमें इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर शामिल है। वहीं इस स्कूटर की लंबाई 1850 मिमी, ऊंचाई 1140 मिमी और व्हीलबेस 1345 मिमी है। साथ ही इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।