Edited By Utsav Singh,Updated: 16 Nov, 2024 03:52 PM
आंध्र प्रदेश के अमरावती में शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बैग चुनाव आयोग के अधिकारियों ने चेक किया, जिसके बाद एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। यह घटना उस समय हुई जब राहुल गांधी महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए यात्रा...
नेशनल डेस्क : आंध्र प्रदेश के अमरावती में शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बैग चुनाव आयोग के अधिकारियों ने चेक किया, जिसके बाद एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। यह घटना उस समय हुई जब राहुल गांधी महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए यात्रा कर रहे थे।
हेलिकॉप्टर की तलाशी: क्या है पूरा मामला?
चेकिंग के दौरान अधिकारियों का एक समूह राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेता दिखाई दिया। इस दौरान राहुल गांधी हेलिकॉप्टर के पास खड़े थे, लेकिन उन्होंने अधिकारियों की जांच के दौरान अन्य पार्टी नेताओं से मुलाकात करना शुरू कर दिया। यह घटना झारखंड में उनके हेलिकॉप्टर को कथित रूप से रोके जाने के एक दिन बाद हुई है।
यह भी पढ़ें- Maharashtra Election : MVA 165-170 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, डीके शिवकुमार का बड़ा दावा
कांग्रेस का चुनाव आयोग से शिकायत का आरोप
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस घटना की शिकायत की है, आरोप लगाते हुए कि चुनाव प्रचार में समान अवसर सुनिश्चित किए जाने के लिए आयोग को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि कुछ प्रतिबंधों के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके कारण उनकी कई बैठकें रद्द या विलंबित हो गईं।
खड़गे का बयान: बीजेपी पर आरोप
झारखंड के जामताड़ा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा। खड़गे ने कहा, "बीजेपी हमारे लिए हर जगह बाधाएं पैदा कर रही है। कल प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर में देरी की, आज अमित शाह के कारण मेरा हेलिकॉप्टर लेट हुआ।" खड़गे ने आगे कहा, "बीजेपी कहती है 'बंट गए तो कट गए', मैं कहता हूं 'डर गए तो मर गए'।"
यह भी पढ़ें- पैसों के लिए मां-बाप ने कर दिया लाडली बेटी का सौदा, अपनी बेटी की लगाई इतनी कीमत
चुनाव आयोग पर उठे सवाल: क्या यह निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया है?
कांग्रेस और विपक्षी दलों ने सवाल उठाया है कि क्या चुनाव आयोग द्वारा की जा रही यह कार्रवाई निष्पक्ष और समान अवसरों के लिए है। खासकर जब प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था में कोई ऐसी अड़चन नहीं आती है। इस विवाद के बीच चुनावी प्रचार में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, और यह चुनावी माहौल और भी गरमाता जा रहा है।