शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में ED का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का दिया आदेश

Edited By Pardeep,Updated: 02 Dec, 2024 10:49 PM

ed issues second summons to raj kundra in pornography case

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अश्लील फिल्मों के कथित अवैध वितरण से जुड़े धन शोधन मामले में चार दिसंबर को पूछताछ के लिए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के व्यवसायी पति राज कुंद्रा को नया समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुंबईः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अश्लील फिल्मों के कथित अवैध वितरण से जुड़े धन शोधन मामले में चार दिसंबर को पूछताछ के लिए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के व्यवसायी पति राज कुंद्रा को नया समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्हें सोमवार को यहां मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन समझा जाता है कि उन्होंने नई तारीख मांगी है। सूत्रों ने बताया कि कुंद्रा को अब चार दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। 

सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के एक व्यवसायी सहित मामले में शामिल कुछ अन्य लोगों को चार दिसंबर को तलब किया गया है और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को नौ दिसंबर को गवाही देने के लिए कहा गया है। केंद्रीय एजेंसी ने 29 दिसंबर को मुंबई में कुंद्रा और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में स्थित अन्य व्यक्तियों के परिसरों पर छापेमारी की। 

कुंद्रा ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह पिछले चार वर्षों से चल रही जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। शेट्टी के वकील ने मीडिया को बताया कि कार्रवाई अभिनेत्री के खिलाफ नहीं थी और कुंद्रा ‘‘सच्चाई सामने लाने के लिए जांच में सहयोग कर रहे थे।'' मई 2022 का धन शोधन मामला कुंद्रा और अन्य के खिलाफ दायर मुंबई पुलिस की कम से कम दो प्राथमिकी और आरोपपत्रों पर आधारित है। मामले में व्यवसायी और कुछ अन्य को गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत मिल गई। कुंद्रा के खिलाफ यह धन शोधन का दूसरा मामला है। 

इस साल की शुरुआत में ईडी ने ‘क्रिप्टोकरेंसी' मामले में कुंद्रा और शेट्टी की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। हालांकि, जोड़े को इस कुर्की आदेश के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय से राहत मिल गई। व्यवसायी ने 2021 में एक स्थानीय अदालत को बताया कि अभियोजन पक्ष (मुंबई पुलिस) के पास रत्ती भर भी सबूत नहीं है जो कथित अश्लील (पोर्न) फिल्म गिरोह की ओर से इस्तेमाल किए गए ऐप ‘हॉटशॉट्स' को कानून के तहत अपराध से जोड़ सके। 

कुंद्रा ने दावा किया था कि कथित अश्लील सामग्री के निर्माण में उनके ‘सक्रिय रूप से' शामिल होने का कोई सबूत नहीं है। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें झूठा फंसाया गया था और प्राथमिकी में उनका नाम भी नहीं था और प्रतिवादी (पुलिस) ने उन्हें मामले में घसीटा था। व्यवसायी ने याचिका में दावा किया कि उन्हें ‘बलि का बकरा' बनाया जा रहा है जिसका कारण जांचकर्ताओं को बेहतर तरीके से मालूम है। पुलिस ने दो महिलाओं से मिली शिकायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की थी। एक अन्य महिला ने मुंबई से लगभग 120 किलोमीटर दूर लोनावला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 

पुलिस ने कहा था कि जांच के दौरान यह पता चला कि कुछ छोटे कलाकारों को कुछ वेब सीरीज या लघु कहानियों में ब्रेक देने का वादा किया गया था। अधिकारियों ने कहा था कि इन अभिनेताओं को ऑडिशन के लिए बुलाया गया था और उनसे ‘बोल्ड' दृश्य करने के लिए कहा गया, जो अभिनेताओं की इच्छा के विरुद्ध बाद में अर्ध-नग्न या नग्न दृश्य में तब्दील हो गए। पुलिस ने अदालत को बताया था कि उसकी जांच में पाया गया कि कुंद्रा ने आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की, जिसने लंदन स्थित केनरिन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक वीडियो' अपलोड करने के लिए ‘हॉटशॉट्स ऐप' खरीदा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!