Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Apr, 2022 03:11 PM
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू-कश्मीर (J&K) बैंक द्वारा एक इमारत की खरीद से संबंधित मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से गुरुवार को दिल्ली में पूछताछ की।
नेशनल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू-कश्मीर (J&K) बैंक द्वारा एक इमारत की खरीद से संबंधित मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से गुरुवार को दिल्ली में पूछताछ की। यह इमारत करीब 12 साल पहले खरीदी गई थी।
उन्होंने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता आज सुबह संघीय जांच एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे, जहां उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस संबंध में इस साल की शुरुआत में मामला दर्ज किया था।