Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 31 Mar, 2025 09:14 AM

आज पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद, सोमवार को देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
नेशनल डेस्क: आज पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद, सोमवार को देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
ईद की शुरुआत और चांद दिखने की खुशी
रविवार की रात ईद का चांद दिखते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मस्जिदों और घरों में ईद-उल-फितर की तैयारियां शुरू हो गईं। खासतौर पर बच्चों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई और हर कोई नए कपड़े, मिठाइयां और सेवइयां खरीदने में व्यस्त नजर आया।
देशभर में ईद की रौनक
दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, हैदराबाद से लेकर केरल और तमिलनाडु तक ईद का जश्न मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जामा मस्जिद, अजमेर दरगाह, मक्का मस्जिद और कोयंबटूर की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां हजारों लोग नमाज अदा कर रहे हैं।
ईद की नमाज और दुआएं
सुबह-सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की गई। इसके बाद लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर दुआ मांगी और गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन जकात और फितरा देकर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं।
मिठाइयों और सेवइयों का खास महत्व
ईद का नाम लेते ही सबसे पहले सेवइयों की मिठास याद आती है। घर-घर में मीठी सेवइयां, शीरखुर्मा और तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। लोगों ने अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के घर जाकर मिठाइयों का आनंद लिया।