Edited By rajesh kumar,Updated: 04 Dec, 2024 06:56 PM
एकनाथ शिंदे को लेकर जारी सस्पेंस अब खत्म हो गया है। आखिरकार शिंदे मान गए हैं। वह कल डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने को तैयार हो गए हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस में शिंदे से सरकार में शामिल होने की...
नेशनल डेस्क: एकनाथ शिंदे को लेकर जारी सस्पेंस अब खत्म हो गया है। आखिरकार शिंदे मान गए हैं। वह कल डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने को तैयार हो गए हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस में शिंदे से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की थी। फिलहाल शिंदे को कौन-कौन से विभाग दिए जाते हैं, यह देखने वाली बात होगी।
इससे पहले प्रेंस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा, ''मैं फडणवीस को बधाई देता हूं। मैं सरकार का हिस्सा बनूंगा या नहीं इसके बारे में शाम को बताउंगा।'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह और एनसीपी प्रमुख अजित पवार भी कल उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, "शाम तक इंतजार करें।" शिंदे को जवाब देते हुए एनसीपी प्रमुख अजित पवार कहते हैं, "शाम तक उनका समाज आएगा, मैं शपथ लूंगा, मैं इंतजार नहीं करूंगा।" एनसीपी प्रमुख पवार को जवाब देते हुए शिंदे कहते हैं, "दादा (अजित पवार) को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है।"
पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा शपथ ग्रहण समारोह
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा। हम शाम तक तय कर लेंगे कि कल कौन-कौन शपथ लेंगे। कल मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वे इस सरकार में हमारे साथ रहें। मुझे पूरा विश्वास है कि वे हमारे साथ रहेंगे। हम महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादे पूरे करेंगे।"