mahakumb
budget

घर में आग लगने से बुजुर्ग दंपत्ति की मौत, बेटे पर शक

Edited By Harman Kaur,Updated: 01 Feb, 2025 01:28 PM

elderly couple dies due to house fire son suspected

केरल के अलप्पुझा जिले में एक मकान में शनिवार तड़के आग लगने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में दंपति के बेटे को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान चेन्निथला गांव के राघवन (96) और उनकी पत्नी...

नेशनल डेस्क: केरल के अलप्पुझा जिले में एक मकान में शनिवार तड़के आग लगने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में दंपति के बेटे को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान चेन्निथला गांव के राघवन (96) और उनकी पत्नी भारती (86) के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मन्नार पुलिस ने घर में आग लगाने के संदेह में दंपति के बेटे विजयन को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, विजयन का अपने माता-पिता के साथ संपत्ति को लेकर विवाद था। पुलिस ने बताया कि उसे पास के एक भूखंड से हिरासत में लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "घटना का सटीक कारण पता लगाने के लिए जांच जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।"

एक ऑटोरिक्शा चालक ने सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग देखी, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव विभाग को सूचित किया। पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग बुझाई और झुलसे हुए शव बरामद किए। पुलिस ने बताया कि आग में घर पूरी तरह जलकर राख हो गया।

ये भी पढ़ें...
महाराष्ट्र: दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, हादसे में 3 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के बीड जिले में राजमार्ग पर दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे केज तालुका में अहमदपुर-अहमदनगर राजमार्ग पर हुई। उन्होंने बताया कि चंदन सावरगांव में हुई भिड़ंत में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और मृतकों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में सभी पुरुष हैं।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!