बहराइच में भेड़िए, तेंदुए के बाद हाथी का आतंक! जंगली रास्ते में युवक पर हमला कर उतारा मौत के घाट

Edited By Pardeep,Updated: 11 Oct, 2024 11:45 PM

elephant attacked and killed a young man on a jungle path

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के भरथापुर गांव के निकट जंगली हाथी के हमले से शुक्रवार को 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नेशलन डेस्कः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के भरथापुर गांव के निकट जंगली हाथी के हमले से शुक्रवार को 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भवानीपुर गांव का निवासी मुबारक साइकिल से भरथापुर गांव में काम के लिए जा रहा था, तभी उसका सामना हाथी से हुआ। 

अधिकारी ने बताया कि हाथी ने उस पर हमला किया, उसे अपनी सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया और फिर उसे रौंद दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाते समय मुबारक की मौत हो गई। वन रेंज अधिकारी राम कुमार ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। 

स्थानीय वन विभाग और पुलिस घटना की जांच कर रहे हैं और भवानीपुर तथा कतर्नियाघाट के बीच सड़क को सील कर दिया है। उन्होंने ग्रामीणों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह भी दी है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!