Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 Mar, 2025 03:45 PM

टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क हाल ही में 14वें बच्चे के पिता बने हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए अपने नवजात शिशु का नाम और उसकी जड़ों के बारे में जानकारी दी। मस्क ने बताया कि उनके बच्चे की जड़ें पंजाबी हैं और वह...
नेशनल डेस्क. टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क हाल ही में 14वें बच्चे के पिता बने हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए अपने नवजात शिशु का नाम और उसकी जड़ों के बारे में जानकारी दी। मस्क ने बताया कि उनके बच्चे की जड़ें पंजाबी हैं और वह दिखने में भी पंजाबी जैसा लगता है। यह मस्क और उनकी चौथी पत्नी शिवॉन का चौथा बच्चा है और उन्होंने इसे "सोने के दिल वाला बाजीगर" बताया है।
शिवॉन की पंजाबी जड़ें
एलन मस्क की पत्नी शिवॉन का जन्म कनाडा के ओंटारियो में एक पंजाबी मां से हुआ था। वह गोरी हैं और बड़ी-बड़ी आंखों वाली हैं, जिनका यह गुण उनके नवजात शिशु को भी विरासत में मिला है। मस्क ने यह भी कहा कि उनका बच्चा दिखने में पंजाबी जैसा लगता है और उसकी जड़ें भी पंजाबी संस्कृति से जुड़ी हुई हैं।
मस्क के बच्चों के नामों की अनूठी विशेषता

एलन मस्क के बच्चों के नाम हमेशा से ही अनोखे और विशेष रहे हैं। उनके सभी बच्चों के नाम विज्ञान, पौराणिक कथाओं और उनके व्यक्तिगत रुचियों से प्रेरित होते हैं। मस्क और शिवॉन ने अपने चौथे बच्चे का नाम "सैल्डन लाइकगर्स" रखा है। "सैल्डन" नाम विज्ञान कथा लेखक इसहाक असिमोव के "फाउंडेशन" सीरीज के एक पात्र हरि सैल्डन से लिया गया है। हरि सैल्डन एक गणितज्ञ और भविष्यवादी थे, जिन्होंने साइको हिस्ट्री का विकास किया था। एलन मस्क साइंस फिक्शन के शौकीन हैं और यही कारण है कि यह नाम उनके लिए प्रेरणादायक था।
एलन मस्क के 14 बच्चों के नाम
एलन मस्क के अब तक 14 बच्चे हो चुके हैं, जिनके नाम हैं:
नेवादा अलेग्जेंडर मस्क
जुड़वां बच्चे - ग्रिफिन मस्क, विवियन जेना विल्सन
काई मस्क
सैक्सन मरक
डेमियन मस्क
एक्साई ए-12वां मस्क
स्ट्राइडर मस्क
एज्योर मस्क
एक्सा अर्क साइडरल मरक
टैक्नो मैकेनिक्स मस्क
अर्काडिया मस्क
आर.एस. सी. मस्क
सैल्डन लाइकगर्स मस्क