Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Nov, 2022 01:40 PM
![elon musk twitter twitter account delhi high court yashwant verma](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_11image_12_52_001882856elon-ll.jpg)
ट्विटर के नए बाॅस बनते ही अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क सुर्खियों में है। ट्विटर की कमान संभालते ही एलन ने कई बड़े फैसले लिए जिसके लिए वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनें हुए है। वहीं अब दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर एलन मस्क को...
नेशनल डेस्क: ट्विटर के नए बाॅस बनते ही अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क सुर्खियों में है। ट्विटर की कमान संभालते ही एलन ने कई बड़े फैसले लिए जिसके लिए वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनें हुए है। वहीं अब दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर एलन मस्क को पक्षकार बनाने की मांग करने वाले याचिकाकर्ता पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को उस याचिका को 25 हजार रुपये की लागत के साथ खारिज कर दिया जिसमें नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर ट्विटर के एक उपयोगकर्ता के खाते को निलंबित किए जाने को चुनौती देने वाली याचिका में ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क को पक्ष बनाने की मांग की गई थी।
न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने याचिका को “पूरी तरह से गलत” करार दिया। न्यायाधीश ने कहा कि याचिका पूरी तरह गलत है। इस तरह के आवेदन को दाखिल करने की कोई आवश्यकता नहीं थी। तदनुसार, इसे 25,000 रुपये की लागत के साथ खारिज कर दिया जाता है।
सुनवाई की शुरुआत में अदालत ने कहा, “क्या हमें इसे देखने की जरूरत है? और याचिकाकर्ता के वकील से पूछा क्या वह मुकदमा चलाने को लेकर गंभीर हैं। इस पर याचिकाकर्ता की तरफ से पेश अधिवक्ता राघव अवस्थी ने कहा कि उन्हें याचिका को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मस्क न केवल निदेशक हैं, बल्कि ट्विटर में भी उनकी अच्छी-खासी हिस्सेदारी है और वह इस मामले में एक आवश्यक पक्ष हैं। याचिका में कहा गया है कि मस्क का अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए एक बहुत अलग दृष्टिकोण है और इसलिए, उनके विचारों को सुनना महत्वपूर्ण था।
हाई कोर्ट डिंपल कौल की एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें दावा किया गया था कि उनके ट्विटर खाते के 2,55,000 से अधिक ‘फॉलोअर’ थे और वह इस खाते का उपयोग इतिहास, साहित्य, राजनीति, पुरातत्व, भारतीय संस्कृति, अहिंसा, महिला अधिकार की समानता आदि के संबंध में शैक्षिक सामग्री पोस्ट करने के लिए किया करती थीं।