Edited By Radhika,Updated: 23 Jan, 2025 05:04 PM
दिल्ली के बाद अब मुंबई के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई के जोगेश्वरी और ओशिवारा इलाके के एक स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजा गया। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम ने स्कूल परिसर में पहुंची और जांच शुरू की।
नेशनल डेस्क: दिल्ली के बाद अब मुंबई के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई के जोगेश्वरी और ओशिवारा इलाके के एक स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजा गया। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम ने स्कूल परिसर में पहुंची और जांच शुरू की। ईमेल को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह अफजल गैंग की तरफ से भेजी गई है।
वीरवार सुबह स्कूल मैनेजमेंट को यह ईमेल मिला। इसके बाद नवी मुंबई पुलिस और बम स्क्वॉड तुरंत मौके पर पहुंची और तलाशी शुरु की गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब स्कूल को मेल पर धमकी मिली।
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की है। पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक को एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें मुंबई स्थित आरबीआई कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इससे पहले, 9 दिसंबर को दिल्ली के 44 स्कूलों को भी धमकी भरे ईमेल मिले थे।