Edited By rajesh kumar,Updated: 04 Dec, 2024 12:43 PM
दुनिया के सबसे मशहूर रैपर एमिनेम के लिए शॉकिंग खबर सामने आई है। उनकी मां, डेबी नेल्सन, का निधन हो गया है। एमिनेम ने खुद इस दुखद खबर की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि 2 दिसंबर को 69 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। डेबी पिछले कुछ समय से...
नेशनल डेस्क: दुनिया के सबसे मशहूर रैपर एमिनेम के लिए शॉकिंग खबर सामने आई है। उनकी मां, डेबी नेल्सन, का निधन हो गया है। एमिनेम ने खुद इस दुखद खबर की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि 2 दिसंबर को 69 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। डेबी पिछले कुछ समय से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रही थीं।
कैसे हुई एमिनेम की मां की मौत?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डेबी को फेफड़ों का कैंसर था, और उनकी स्थिति काफी गंभीर हो गई थी। सितम्बर में उनकी तबियत काफी बिगड़ गई थी। एमिनेम और उनकी मां का रिश्ता बहुत पेचीदा था, और यह रिश्ता उनके गानों में भी साफ दिखाई देता है।
मां-बेटे के रिश्ते में उतार-चढ़ाव
एमिनेम और उनकी मां के बीच हमेशा रिश्ते में समस्याएं रही हैं। दोनों के बीच कई सालों तक विवाद रहे। एमिनेम ने अपने कई गानों में अपनी मां के साथ हुए विवादों का जिक्र किया है। एक समय था जब उन्होंने अपनी मां को गालियां दी थीं और यहां तक कि उनके मरने तक की दुआ मांगी थी।
एमिनेम ने 1999 में अपने गाने "My Name Is" में अपनी मां पर कटाक्ष किए थे, और एक ऐसे भविष्य की कल्पना की थी जिसमें वे एक मशहूर रैपर बनेंगे। इसी गाने में एमिनेम ने अपनी मां के बारे में कई ताने मारे थे। इसके बाद डेबी ने अपने बेटे पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसमें उन्हें 25,000 डॉलर का मुआवजा मिला था।
कानूनी लड़ाई और विवादित गाने
एमिनेम और उनकी मां के रिश्ते और बिगड़े जब 2002 में उन्होंने गाना "Cleanin’ Out My Closet" रिलीज़ किया। इस गाने में उन्होंने अपनी मां की जमकर आलोचना की। एमिनेम ने कहा कि उनकी मां ने उनका विश्वास तोड़ा और उनका इस्तेमाल किया। गाने में उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनकी मां उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं आएगी। गाने के बोल में उन्होंने कहा था, "मैं आशा करता हूं कि तुम नरक में जलोगी।"
इन विवादों के बावजूद, एमिनेम की मां, डेबी ने अपने बेटे से माफी की उम्मीद की थी, लेकिन उनके रिश्ते कभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए। एमिनेम के लिए यह एक बेहद दुखद पल है, और उनकी मां का निधन उनके लिए व्यक्तिगत रूप से काफी मुश्किल वक्त लाया है।