Good News! 44,000 रुपये तक सैलरी वाले कर्मचारियों को मिलेगा ₹6,800 Bonus, जानें किस राज्य की Govt ने किया यह बड़ा ऐलान?

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 19 Mar, 2025 02:25 PM

employees with salary up to rs 44 000 will get 6 800 bonus

पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने एक खास वर्ग के कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। राज्य सरकार ने उन कर्मचारियों को 6,800 रुपये का तदर्थ बोनस देने का फैसला किया है जो किसी उत्पादकता आधारित बोनस सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं। ये बोनस कर्मचारियों को मार्च तक 44,000...

नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने एक खास वर्ग के कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। राज्य सरकार ने उन कर्मचारियों को 6,800 रुपये का तदर्थ बोनस देने का फैसला किया है जो किसी उत्पादकता आधारित बोनस सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं। ये बोनस कर्मचारियों को मार्च तक 44,000 रुपये से कम मासिक वेतन वाले कर्मचारियों को मिलेगा।

कब मिलेगा बोनस?

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार मुस्लिम समुदाय के कर्मचारियों को बोनस ईद-उल-फितर से पहले मिलेगा जबकि बाकी कर्मचारियों को 15-19 सितंबर के बीच बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा पेंशनभोगियों को 3,500 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: सावधान! चार्जर के अंदर छिपा हो सकता है कैमरा, Private Video हो सकता है लीक, क्या आप जानते हैं ये खतरनाक सच?

 

बोनस राशि में वृद्धि

इस साल बोनस राशि में भी वृद्धि की गई है। मार्च तक जिन कर्मचारियों का मासिक वेतन 44,000 रुपये या उससे कम है उन्हें 6,800 रुपये का तदर्थ बोनस मिलेगा। पिछले साल ये राशि 6,000 रुपये थी और उस समय कर्मचारियों के वेतन की ऊपरी सीमा 42,000 रुपये थी।

PunjabKesari

 

त्योहारी अग्रिम राशि में भी बढ़ोतरी

राज्य सरकार ने इस साल त्योहारों के मौके पर अग्रिम राशि में भी बढ़ोतरी की है। जिन कर्मचारियों का मासिक वेतन 44,000 से 52,000 रुपये के बीच है उन्हें इस साल त्योहार अग्रिम के रूप में 20,000 रुपये मिलेंगे। पिछले साल ये राशि 50,000 रुपये तक के वेतन वाले कर्मचारियों के लिए थी।

PunjabKesari

 

रिटायर कर्मचारियों के लिए भी भत्ता

इसके अलावा रिटायरमेंट के बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए भी उत्सव भत्ते की घोषणा की गई है। जिन कर्मचारियों की रिटायरमेंट 31 मार्च 2025 तक होगी उन्हें भी ये भत्ता मिलेगा।

वहीं इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है खासकर उन कर्मचारियों के लिए जिन्होंने महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की मांग की थी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!