Edited By Seema Sharma,Updated: 12 Aug, 2018 12:46 PM
श्रीनगर के बटमालू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज सुबह से मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर नवीद जट्ट को घेर लिया है। इस मुठभेड़ में SOG का एक जवान शहीद हो गया है और एक जम्मू-कश्मीर का एक जवान व CRPF के दो जवान घायल हो गए हैं।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार सुबह सेना और आतंकवादियों की मुठभेड़ में राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस महानिदेशक एस पी वेद ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस के विशेष अभियान समूह, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मिलकर शनिवार रात श्रीनगर के बटमालू में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था।
सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के अंदेशे वाले एक घर की घेराबंदी शुरू की तो वहां छिपे आतंकवादियों ने हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस गोलीबारी मेें पुलिस के एसओजी का एक जवान शहीद हो गया और सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी फायदा उठाकर वहां से भाग निकले। क्षेत्र में सुरक्षा बलों का आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान फिलहाल जारी है।