Breaking




पहलगाम हमले का बदला शुरू! उधमपुर में गोलियों की बरसात, सुरक्षाबलों ने किया घेराबंदी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Apr, 2025 10:18 AM

encounter with terrorists in udhampur

जम्मू-कश्मीर एक बार फिर गोलियों की गूंज से कांप उठा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के महज दो दिन बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हो गई।

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर एक बार फिर गोलियों की गूंज से कांप उठा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के महज दो दिन बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर की गई सर्चिंग अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट में बदल गई। चारों ओर घेराबंदी कर दी गई है और ऑपरेशन अब भी जारी है। शुरुआती इनपुट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई पहलगाम हमले से जुड़े आतंकियों की तलाश का हिस्सा हो सकती है।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। आसपास के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है ताकि आतंकी भाग न सकें। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है और सुरक्षाबल पूरी सतर्कता से आतंकियों को पकड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं।

पहलगाम हमले से जुड़ सकता है कनेक्शन

जांच एजेंसियों को शक है कि उधमपुर में छिपे ये आतंकी कहीं न कहीं पहलगाम हमले में शामिल हो सकते हैं या उससे जुड़े किसी मॉड्यूल का हिस्सा हो सकते हैं। इसलिए इस मुठभेड़ को काफी अहम माना जा रहा है।

इलाके के लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है और सुरक्षा एजेंसियां लगातार अपील कर रही हैं कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!