mahakumb

'मेरी अस्थियां गटर में बहा देना', पत्नी से परेशान होकर इंजीनियर ने किया सुसाइड; 40 पेज का सुसाइड नोट बरामद

Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Dec, 2024 08:11 PM

engineer upset with his wife commits suicide

पति-पत्नी में छोटे-मोटे विवाद होना एक आम बात है, लेकिन अगर वहीं विवाद बड़ा रूप धारण कर ले तो एक दूसरे को जान से मारने तक मजबूर कर देता है।

नेशनल डेस्क : पति-पत्नी में छोटे-मोटे विवाद होना एक आम बात है, लेकिन अगर वहीं विवाद बड़ा रूप धारण कर ले तो एक दूसरे को जान से मारने तक मजबूर कर देता है। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरू के मराठाहल्ली से सामने आया है, जहां परिवार से अलग रह रहे शख्स ने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक अतुल सुभाष बेंगलुरू सिटी में एक प्राइवेट फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में DGM के पद पर काम कर रहे थे।

सुसाइड से पहले उन्होंने 40 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. अतुल ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी ने सेटलमेंट के लिए 3 करोड़ रुपये की डिमांड की है. जबकि बच्चे की देखभाल और मेनटेनेंस के लिए अलग से रकम मांगी गई थी. अतुल सुभाष ने अपने लिए न्याय की मांग की है. उन्होंने अपने वीडियो मैसेज में X (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को भी टैग किया है 

बेंगलुरु के मराठाहल्ली इलाके में 34 वर्षीय अतुल सुभाष, जो एक प्राइवेट फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) के पद पर काम कर रहे थे, ने आत्महत्या कर ली। वह उत्तर प्रदेश के निवासी थे और पत्नी से अलग रह रहे थे।

क्या हुआ था?

अतुल सुभाष की शादी 2019 में हुई थी। उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश, अप्राकृतिक संबंध और धारा 498ए के तहत केस दर्ज कराए थे। इसके कारण अतुल डिप्रेशन में आ गए। सुसाइड से पहले उन्होंने 40 पेज का सुसाइड नोट लिखा और 84 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया। उन्होंने पत्नी और ससुराल वालों पर हैरेसमेंट और झूठे केसों में फंसाने का आरोप लगाया।

आरोप और अंतिम इच्छा 

सुसाइड नोट में अतुल ने बताया कि उनकी पत्नी ने सेटलमेंट के लिए 3 करोड़ रुपये मांगे थे। साथ ही, बच्चे की देखभाल के लिए 2 लाख रुपये प्रति महीने की मांग की गई। पत्नी खुद एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम करती हैं। अतुल ने न्याय की मांग करते हुए लिखा कि उनका केस कोर्ट में लाइव सुना जाए ताकि सिस्टम की सच्चाई सबके सामने आ सके।

पुलिस की जांच : पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट और अन्य दस्तावेज मिले हैं। उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार को सुसाइड नोट और वीडियो मेल किया था। एक NGO के साथ जुड़ाव होने के कारण उन्होंने अपना सुसाइड नोट उनके ग्रुप पर भी भेजा।

अतुल का दर्द : अतुल ने बताया कि वह 120 बार कोर्ट में पेश हो चुके थे और हर बार तारीख पर तारीख मिल रही थी। वह इस प्रक्रिया से बहुत परेशान हो गए थे।

परिवार का बयान : अतुल के भाई विकास सुभाष ने कहा कि उनकी पत्नी और ससुराल पक्ष ने झूठे आरोपों से अतुल को मानसिक रूप से परेशान कर दिया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!