Edited By Parminder Kaur,Updated: 26 Dec, 2024 03:06 PM
तमिलनाडु के चेन्नई से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां 37 वर्षीय आदमी ने इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की के साथ रेप किया और फिर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की। दुष्कर्म करने के बाद शख्स ने जबरदस्ती उसका नंबर लिया और कहा कि जब मैं...
नेशनल डेस्क. तमिलनाडु के चेन्नई से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां 37 वर्षीय आदमी ने इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की के साथ रेप किया और फिर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की। दुष्कर्म करने के बाद शख्स ने जबरदस्ती उसका नंबर लिया और कहा कि जब मैं बुलाऊं तो मेरी बताई हुई जगह पर आ जाना। शख्स का दावा था कि उसके पास पीड़िता का वीडियो है, जिसे वो वायरल कर सकता है।
कॉलेज परिसर में हुआ रेप
यह घटना चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय की है। इंजीनियरिंग की सेकेंड ईयर की छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में ही रेप हुआ, जिस शख्स ने लड़की के साथ रेप किया वह कॉलेज के पास होटल चलाता था। आरोपी का नाम ज्ञानशेखरन है, जिसके ऊपर पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इस रेप केस के बाद तमिलनाडु का सियासी पारा भी आसमान छूने लगा है।
पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। FIR के अनुसार, घटना 23 दिसंबर की रात 8 बजे की है। पीड़िता अपने दोस्त के साथ कॉलेज परिसर के एक सूनसान हिस्से में मौजूद थी। कॉलेज का यह हिस्सा राजभवन और आईआईटी के बेहद करीब है। तभी ज्ञानशेखरन दोनों कपल के पास गया और दावा किया कि उसके पास दोनों कपल के इंटीमेट फोटोज और वीडियो हैं। ऐसे में ज्ञानशेखरन ने पीड़िता के साथी को डरा धमका कर वहां से जाने के लिए कहा और इसके बाद ज्ञानशेखरन ने पीड़िता जबरदस्त रेप किया।
बता दें साल 2011 में भी ज्ञानशेखरन कॉलेज की एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के जुर्म में पकड़ा गया था। इसके अलावा ज्ञानशेखरन के खिलाफ चोरी और डकैती के 15 मुकदमें दर्ज हैं।
जांच में जुटी पुलिस
ज्ञानशेखरन को गिरफ्तार के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है। आरोपी के फोन की भी अच्छी तरह से जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि उसके फोन में पीड़िता समेत कई महिलाओं के आपत्तिजनक फोटोज और वीडियोज मौजूद होंगे। वहीं पुलिस कॉलेज का सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है।
सरकार पर उठे सवाल
AIADMK के महासचिव पलानीस्वामी और तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई समेत कई लोगों ने मुख्यमंत्री स्टालिन की अगुवाई वाली DMK सरकार पर सवाल उठाए हैं।