Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 Mar, 2025 02:39 PM

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज के हटने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के पास एक नया स्टार उभरने का अवसर रहेगा। इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था,फिलहाल उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है।
नेशनल डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, लेकिन इस सीजन की शुरुआत से पहले ही कई टीमों को बड़ा झटका लग चुका है। चोट, प्रतिबंध और व्यक्तिगत कारणों से कई स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि, जहां एक तरफ फ्रेंचाइजी इन झटकों से उबरने की कोशिश कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ नए खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का शानदार मौका मिला है।
नए चेहरों को IPL में छाप छोड़ने का मौका
इस बार चोटिल या अनुपलब्ध खिलाड़ियों की जगह लेने वाले रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के लिए यह करियर बदलने का सुनहरा अवसर हो सकता है। वे न सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं, बल्कि अपनी राष्ट्रीय टीम में भी मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं।
बाहर हुए स्टार खिलाड़ी और उनकी जगह आने वाले नए चेहरे:
-ब्रायडन कार्स (SRH) की जगह वियान मुल्डर - दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर के पास अपनी T20 Skills दिखाने का बेहतरीन मौका होगा।
- हैरी ब्रूक (DC) का बाहर होना - इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक आईपीएल के इतिहास में ऐसे पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें नीलामी के बाद टूर्नामेंट से हटने पर दो साल के प्रतिबंध का सामना करना पड़ा है। ब्रूक ने लगातार दूसरे सीजन IPL से नाम वापस लिया। पिछले साल उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था, जबकि इस बार उनका कहना है कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट की बजाय इंग्लैंड क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, फिलहाल उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है।
-अल्लाह मोहम्मद गजनफर (MI) की जगह मुझेब उर रहमान - अनुभवी अफगान स्पिनर को खुद को फिर से साबित करने का बड़ा मंच मिलेगा।
- उमरान मलिक (KKR) की जगह चेतन सकारिया - युवा भारतीय तेज गेंदबाज को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।
क्या IPL 2025 में नए सितारे चमकेंगे?
हर साल IPL युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का प्लेटफॉर्म बनता है। इस बार भी नई प्रतिभाओं को परखने और भारतीय क्रिकेट को नए सितारे देने का शानदार मौका होगा। अब देखना होगा कि ये रिप्लेसमेंट खिलाड़ी इस सुनहरे मौके को कितना भुना पाते हैं!