Edited By Radhika,Updated: 21 Jan, 2025 02:22 PM
EPFO से जुड़े खाताधारकों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। कर्मचारियों को जॉब बदलने के बाद अपना EPFO अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए किसी पर निर्भर होने की ज़रुरत नहीं। अब ये काम वे खुद ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं।
नेशनल डेस्क: EPFO से जुड़े खाताधारकों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। कर्मचारियों को जॉब बदलने के बाद अपना EPFO अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए किसी पर निर्भर होने की ज़रुरत नहीं। अब ये काम वे खुद ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं। इसके अलावा ईपीएफओ में डिटेल में भी किसी तरह की गलतियां हैं तो उनमें भी खुद ही ठीक कर सकते हैं।
हाल ही में केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने EPFO के प्रयोग के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए कई सुधारों के बारे में जानकारी दी है। उनका कहना है कि EPFO अकाउंट को अब कंपनी के बिना हस्तक्षेप के ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए उनका UAN आधार से लिंक होना चाहिए और इसके लिए उन्हें खुद ही क्लेम करना होगा।
EPFO ने पीएफ अकाउंट होल्डर्स को अपनी पर्सनल डिटेल्स अपडेट करने की सुविधा दी है। पहले अगर अकाउंट में नाम, जन्मतिथि या कोई और जानकारी गलत हो जाती थी, तो सुधार के लिए एप्लीकेशन देनी पड़ती थी, जो काफी समय लेता था। अब नए बदलाव के बाद, खाताधारक खुद ही ऑनलाइन अपने गलतियों को सुधार सकते हैं।
देश भर के सभी रीजनल ऑफिसों में केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) शुरू की गई है, जिसका फायदा 68 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को मिलेगा। अब पेंशनभोगी किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं। इसके अलावा, पीएफ का पैसा निकालने के लिए एटीएम कार्ड जैसा एक नया कार्ड लाया जाएगा, जिससे लोग एटीएम मशीन से पीएफ के पैसे निकाल सकेंगे।