mahakumb
budget

'वोटिंग से पहले ही, झाड़ू के तिनके बिखर रहे', आरके पुरम रैली में दिल्ली सरकार पर बरसे पीएम मोदी

Edited By rajesh kumar,Updated: 02 Feb, 2025 02:11 PM

even before voting straws broom falling pm modi rk puram rally

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की कमान संभाली हुई है। उन्होंने आज रविवार 2 फरवरी 2025 को दिल्ली के आरके पुरम में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आरके पुरम 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का सबसे अच्छा...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की कमान संभाली हुई है। उन्होंने आज रविवार 2 फरवरी को दिल्ली के आरके पुरम में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज बसंत पंचमी का पावन अवसर है, आप सभी को बसंत पंचमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी कामना है, मां सरस्वती का आशीर्वाद दिल्लीवासियों पर, देशवासियों पर हमेशा बना रहे। हमारा आर के पुरम एक भारत श्रेष्ठ भारत का बेहतरीन उदाहरण है। यहां देश के अलग-अलग राज्यों के हजारों लोग एक साथ रहते हैं। उसमें से बहुत से मेरे साथी सरकार में सेवा दे रहे हैं। मोदी जैसे काम करने वाले प्रधानमंत्री को ताकत देने का काम करते हैं।
PunjabKesari
पूरी दिल्ली कह रही है, अबकी बार भाजपा सरकार- पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है। तीन दिन बाद, 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है। इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है। इस बार पूरी दिल्ली कह रही है, अबकी बार भाजपा सरकार।"

वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे- मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज कल हम देख रहे हैं कि कैसे दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं, आपदा के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि लोग आपदा से नफरत करते हैं। दिल्ली के लोगों के गुस्से से आपदा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है। दिल्ली की जनता के सामने आपदा वालों का नकाब उतर चुका है।"
PunjabKesari
अब गलती से भी यहां आपदा सरकार नहीं आनी चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमें ऐसी डबल इंजन की सरकार बनानी है जो लड़ाई झगड़े के बजाय दिल्ली के लोगों की सेवा करे जो बहाने बनाने के बजाय दिल्ली को सजाने संवारने में ऊर्जा लगाए... आपने आने वाले 5 साल के लिए केंद्र में भाजपा की पक्की सरकार बना ली है। अब गलती से भी यहां आपदा सरकार नहीं आनी चाहिए जो दिल्ली के 5 और साल बर्बाद कर दे।"
PunjabKesari
आपदा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए- मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दिल्ली की आपदा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं। दिल्ली के हर परिवार से मेरी प्रार्थना है कि राज्य में हमें आप सबकी सेवा का मौका जरूर दें। मैं गारंटी देता हूं कि आपकी हर मुसीबत हर परेशानी को दूर करने के लिए खप जाऊंगा।"

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!