Edited By Rahul Rana,Updated: 06 Nov, 2024 08:25 AM
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक इवेंट मैनेजर ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। इस मौके पर एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल ने बताया कि 10 अक्टूबर को इवेंट मैनेजर समर प्रताप सिंह ने फांसी...
नेशनल डेस्क। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक इवेंट मैनेजर ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। इस मौके पर एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल ने बताया कि 10 अक्टूबर को इवेंट मैनेजर समर प्रताप सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे पुलिस को शुरुआती जांच में मुश्किल आई।
परिजनों ने ठहराया तांत्रिक को जिम्मेदार
इसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस के सामने बयान दिया कि अशोका गार्डन में रहने वाला तांत्रिक आशुतोष उनके बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार है। समर कुछ महीने से आर्थिक परेशानियों और एक ब्रेकअप के कारण तनाव में था। इन मुश्किलों से छुटकारा पाने के लिए उसने तांत्रिक का सहारा लिया था।
वॉट्सएप चैट से हुए कई खुलासे
वहीं जब पुलिस ने जब इवेंट मैनेजर समर प्रताप के फोन की जांच करवाई, तो वॉट्सएप चैट से कई खुलासे हुए कि आशुतोष नाम का तांत्रिक इवेंट मैनेजर समर से टोटके करने के नाम पर न सिर्फ पैसे लेता था, बल्कि कई बार उसे आधी रात को श्मशान में बुलाकर तांत्रिक क्रियाएं भी करवाया करता था। इसके बावजूद समर की समस्याएं दूर नहीं हुईं और उसकी मानसिक स्थिति और बिगड़ने लगी।
आत्महत्या से पहले तांत्रिक को भेजा आखिरी मैसेज
आत्महत्या करने से पहले समर ने तांत्रिक को आखिरी मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था- आप मुश्किल में मेरा साथ नहीं दे रहे हो और अब मेरे पास आत्महत्या ही आखिरी रास्ता बचा है। इसके बाद समर ने यह कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस ने समर प्रताप के परिजनों के बयान और मोबाइल से मिले सबूतों के आधार पर तांत्रिक आशुतोष के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।