Edited By Parminder Kaur,Updated: 09 Feb, 2025 04:22 PM
![ex cm daughter aarushi nishank defrauded of 4 crore rupees in film deal](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_22_439887008cm-ll.jpg)
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल की बेटी और अभिनेत्री-निर्माता आरुषि निशंक धोखाधड़ी की शिकार हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर्स मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला ने उनसे चार करोड़ रुपये की ठगी की...
नेशनल डेस्क. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल की बेटी और अभिनेत्री-निर्माता आरुषि निशंक धोखाधड़ी की शिकार हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर्स मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला ने उनसे चार करोड़ रुपये की ठगी की है। इस मामले में सिर्फ पैसों की धोखाधड़ी ही नहीं हुई, बल्कि आरुषि को मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी भी दी गई। उन्होंने देहरादून के कोतवाली शहर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
कैसे हुई ठगी?
आरुषि ने बताया कि उन्हें एक फिल्म में मुख्य भूमिका और बड़े मुनाफे का लालच देकर पैसे वसूले गए। उनकी खुद की एक प्रोडक्शन कंपनी "हिमश्री फिल्म्स" है, जो फिल्मों का निर्माण करती है।
फर्जी फिल्म का लालच देकर ठगा
मुंबई के प्रोड्यूसर्स मानसी और वरुण ने खुद को मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड का निर्देशक बताते हुए आरुषि से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वे "आंखों की गुस्ताखियां" नाम की एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें शनाया कपूर और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में होंगे। इसके साथ ही उन्होंने लीड हीरोइन के लिए आरुषि को चुनने का दावा किया।
कैसे हड़पे गए पैसे ?
प्रोड्यूसर्स ने आरुषि को बताया कि अगर वह 5 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी, तो उन्हें फिल्म में लीड रोल और कुल मुनाफे का 20% मिलेगा। इसके अलावा यह भी वादा किया गया कि अगर उन्हें रोल पसंद नहीं आया, तो 15% ब्याज सहित पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे। 9 अक्टूबर 2024 को हिमश्री फिल्म्स और मिनी फिल्म्स के बीच एक समझौता (MOU) साइन हुआ। इसके बाद आरुषि ने 2 करोड़ रुपये की पहली किश्त दी। नवंबर में 1 करोड़, 25 लाख और 75 लाख रुपये की और मांग की गई, जो आरुषि ने चुका दिए।
फिल्म नहीं बनी, पैसे भी वापस नहीं मिले
आरुषि के मुताबिक, न तो फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हुई और न ही उनका कोई प्रमोशन किया गया। जब उन्होंने इस बारे में सवाल उठाया, तो उन्हें फिल्म से ही बाहर कर दिया गया। प्रोड्यूसर्स ने कहा कि भारत में शूटिंग पूरी हो गई है और अब यूरोप में होगी। लेकिन जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली गईं, उनमें से आरुषि को हटा दिया गया।
जान से मारने की धमकी
जब आरुषि ने अपने पैसे वापस मांगे, तो प्रोड्यूसर्स ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने और उनके परिवार को धमकी दी गई कि अगर उन्होंने ज्यादा सवाल पूछे या कोई कानूनी कार्रवाई की, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
पुलिस में शिकायत दर्ज
अब आरुषि ने देहरादून पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच शुरू हो गई है। अब देखना होगा कि पुलिस इस ठगी के मामले में क्या कार्रवाई करती है।