Edited By Pardeep,Updated: 22 Nov, 2024 11:35 PM
भारतीय रेलवे ने रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा के मद्देनजर पटना-रांची, बरौनी-धनबाद एवं गढ़वा रोड-बिलासपुर के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है।
नेशनल डेस्कः भारतीय रेलवे ने रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा के मद्देनजर पटना-रांची, बरौनी-धनबाद एवं गढ़वा रोड-बिलासपुर के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने शुक्रवार को यहां बताया कि गाड़ी संख्या 03219/03220 पटना-रांची-पटना परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 03219 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर, 2024 को पटना से 15.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे रांची पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03220 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर, 2024 को रांची से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे पटना पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेसुब गोमो, बोकारो स्टील सिटी एवं मुरी स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे।
इसी तरह गाड़ी सं. 03690/03689 बरौनी-धनबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 03690 बरौनी-धनबाद परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर, 2024 को बरौनी से 14.00 बजे खुलकर उसी दिन 22.00 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03689 धनबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर, 2024 को धनबाद से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल लखीसराय, किउल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर एवं चितरंजन स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे।
चंद्र ने बताया कि गाड़ी सं. 03696/03695 गढ़वा रोड-बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 03696 गढ़वा रोड-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर, 2024 को गढ़वा रोड से 06.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03695 बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर, 2024 को बिलासपुर से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे गढ़वा रोड पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी, खलारी, पतरातू, बरकाकाना, मूरी, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला एवं झारसुगुड़ा स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे।