PM मोदी के चीन विरोधी फैसले से पाकिस्तानी जनता भी खुश, एक्सपर्ट ने PAK नेताओं को सुनाई खरी-खोटी

Edited By Tanuja,Updated: 23 Jun, 2024 04:02 PM

experts views india snubbed china but pakistan can not do anything

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डोकलाम पर चीन विरोधी एक्शन पर अडिगता से पाकिस्तान की जनता उनके खूब गुण गान कर  रही है और अपने नेताओं को कोस रही है..

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डोकलाम पर चीन विरोधी एक्शन पर अडिगता से पाकिस्तान की जनता उनके खूब गुण गान कर  रही है और अपने नेताओं को कोस रही है । डोकलाम गतिरोध के बाद से भारत ने चीन की पैसेंजर फ्लाइट्स पर पाबंदी लगा रखी है। चीन के खास अनुरोध करने के बावजूद भारत ने इससे प्रतिबंध नहीं हटाया जिसकी चर्चा दुनिया में हो रही है। इस फैसले से जहां पाकिस्तानी जनता  PM नरेंद्र मोदी के इस कदम को सराह रही है  वहीं  पड़ोसी मुल्क के एक्सपर्ट्स अपने देश के नेताओं पर  भड़ास निकाल रहे हैं।

PunjabKesari

 फेसम यूट्यूबर कमर चीमा के प्रोग्राम में आए अमेरिका बेस्ड राजनेता साजिद तरार ने कहा कि भारत अपने कपड़े को आग नहीं लगाने देता है, यानि वो खुद को नुकसान नहीं पहुंचाता है लेकिन पाकिस्तान वाले   अपने खुद के कपड़ों में आग लगा लेते हैं। पाकिस्तान तो    बिजनेस बंद करके बैठा है। उन्होंने ये भी कहा कि भले ही भारत ने चीन की पैसेंजर फ्लाइट्स पर पाबंदी लगाई हो लेकिन कार्गो फ्लाइट्स चल रही हैं। साजिद तरार ने कहा  कि पाकिस्तान के ट्रेड को लेकर भारत विरोधी रवैये से पड़ोसी देश को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला लेकिन पाकिस्तान की हालत खराब है। पाक की आवाम महंगाई के बोझ तले दबी हुई है लोग मर रहे हैं। भारत चीन के साथ अपनी सख्त दुश्मनी नहीं दिखा रहा, वो उनके साथ व्यापार कर रहा है।

PunjabKesari

तरार ने कहा कि भारत जानता है कि ट्रेड करने से उसकी जनता को फायदा है। जहां से तेल सस्ता मिलता है वहां से तेल ले लेते हैं, जहां से जो चीज अच्छी मिलती है भारत ले लेता है। उन्होंने कहा कि  पाकिस्तान में निवेश को लेकर   चीन के मंत्री पाकिस्तानी नेताओं को अपने पास बुलाकर बेइज्जती करते हैं और सामने बैठाकर कमिटमैंट मांगते है। इससे पहले अमेरिका भी पाक लीडरों को सामने बैठाकर कहा करता था कि ऐसी हरकत दोबारा नहीं होनी चाहिए। एक तरफ भारत दुनिया में नया मुकाम हासिल कर रहा है जबकि पाकिस्तान के हालात बदतर हो चले हैं। साजिद तरार ने कहा कि बगैर आतंरिक सुरक्षा के पाकिस्तान आर्थिक मंदहाली से बाहर नहीं निकल  सकता है। 

PunjabKesari

 

 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!