mahakumb

घर-घर से  इकट्ठा कर नष्ट की जाएंगी एक्सपायरी दवाएं, केरल सरकार ने शुरू किया 'एनप्राउड' प्रोग्राम

Edited By Harman Kaur,Updated: 20 Feb, 2025 12:05 PM

expired medicines will be collected from every house and destroyed

केरल सरकार ने एक अनोखा कदम उठाते हुए घरों से एक्सपायर्ड और अनुपयोगी दवाओं को इकट्ठा कर वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम का नाम 'एनप्राउड' (न्यू प्रोग्राम फॉर रिमूवल ऑफ अनयूज्ड ड्रग्स) रखा गया है और यह देश में अपनी तरह का...

नेशनल डेस्क: केरल सरकार ने एक अनोखा कदम उठाते हुए घरों से एक्सपायर्ड और अनुपयोगी दवाओं को इकट्ठा कर वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम का नाम 'एनप्राउड' (न्यू प्रोग्राम फॉर रिमूवल ऑफ अनयूज्ड ड्रग्स) रखा गया है और यह देश में अपनी तरह का पहला प्रयास होगा। इस प्रोग्राम की शुरुआत राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज 22 फरवरी को कोझिकोड में करेंगी।
PunjabKesari

प्रोग्राम की विशेषताएं:-
'एनप्राउड' प्रोग्राम के तहत घर-घर से अनुपयोगी और एक्सपायर्ड दवाएं इकट्ठा की जाएंगी। इसके अलावा, लोग दवाओं को नष्ट करने के लिए निर्दिष्ट स्थानों पर कलेक्शन पॉइंट पर भी जमा कर सकते हैं। सरकार की योजना है कि इसे पूरे राज्य में लागू किया जाए, हालांकि पहले चरण में इसे कोझिकोड कॉर्पोरेशन और उलीयरी पंचायत में लागू किया जाएगा।
PunjabKesari
कलेक्शन पॉइंट्स पर दवाएं जमा की जा सकेंगी
प्रोग्राम के तहत कुछ महीनों तक घरों का दौरा करके दवाएं इकट्ठा की जाएंगी। साथ ही, नीले बॉक्स में दवाएं जमा करने के लिए कलेक्शन पॉइंट्स भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा, थोक और खुदरा प्रतिष्ठानों और क्लीनिकों को भी अपनी अनुपयोगी दवाओं को पहले से निर्धारित कलेक्शन पॉइंट्स पर लाकर जमा करना होगा।
PunjabKesari
क्यों जरूरी है यह पहल?
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि अध्ययन से यह सामने आया है कि एक्सपायर्ड और अनुपयोगी दवाओं को लापरवाही से मिट्टी और जल स्रोतों में फेंकने से स्वास्थ्य समस्याएं और प्रदूषण हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (AMR) जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए, राज्य के ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट एक्ट और नियमों के तहत इस पहल को शुरू किया है।
PunjabKesari
प्रोग्राम का उद्देश्य
इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य अनुपयोगी दवाओं को सुरक्षित तरीके से नष्ट करना और पर्यावरण व स्वास्थ्य पर होने वाले नकरात्मक प्रभावों को कम करना है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!