Edited By Harman Kaur,Updated: 20 Feb, 2025 12:05 PM

केरल सरकार ने एक अनोखा कदम उठाते हुए घरों से एक्सपायर्ड और अनुपयोगी दवाओं को इकट्ठा कर वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम का नाम 'एनप्राउड' (न्यू प्रोग्राम फॉर रिमूवल ऑफ अनयूज्ड ड्रग्स) रखा गया है और यह देश में अपनी तरह का...