Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Mar, 2025 07:46 AM

उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित पीसी बागला डिग्री कॉलेज में भूगोल विभाग के अध्यक्ष और चीफ प्रॉक्टर रजनीश पर छात्राओं के यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। छात्राओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित पीसी बागला डिग्री कॉलेज में भूगोल विभाग के अध्यक्ष और चीफ प्रॉक्टर रजनीश पर छात्राओं के यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। छात्राओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर प्रोफेसर के खिलाफ रेप, धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
20 साल से चल रहा था घिनौना खेल
जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रोफेसर करीब 20 वर्षों से इस तरह की हरकतों को अंजाम दे रहा था। पहले भी कई छात्राओं ने पुलिस और प्रशासन को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में कुछ छात्राओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखित शिकायत भेजी, जिसमें आरोपी की हरकतों से जुड़े कुछ तस्वीरें भी शामिल थीं।
वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
शिकायत के अनुसार, प्रोफेसर रजनीश छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता और सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनका शोषण करता था। वह इस दौरान वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल भी करता था। मामले की जांच सीओ और एएसपी स्तर के अधिकारियों ने की, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई।
कैंपस प्रशासन ने नहीं दिया सहयोग
जांच के दौरान पुलिस ने उन छात्राओं से संपर्क किया, जो आरोपी के खिलाफ सबूत के तौर पर सामने आईं। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया। आरोप है कि जब डीएसपी ने जांच शुरू की, तो कॉलेज प्रशासन ने भी सहयोग नहीं किया। इसके बाद एसपी हाथरस ने मामले की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह को सौंपी, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी फरार, तलाश जारी
मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी प्रोफेसर फरार हो गया है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के अनुसार, उसकी गिरफ्तारी के लिए सघन दबिश दी जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है।