Edited By Parveen Kumar,Updated: 11 Nov, 2024 06:16 PM
गुजरात के वडोदरा से एक बड़ी खबर आई है, जहां इंडियन ऑयल रिफाइनरी के एक टैंक में जोरदार धमाका हुआ, जिससे भीषण आग लग गई। इस हादसे के बाद आसमान में धुएं का गुबार फैल गया, और इलाके में हड़कंप मच गया।
नेशनल डेस्क : गुजरात के वडोदरा से एक बड़ी खबर आई है, जहां इंडियन ऑयल रिफाइनरी के एक टैंक में जोरदार धमाका हुआ, जिससे भीषण आग लग गई। इस हादसे के बाद आसमान में धुएं का गुबार फैल गया, और इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना वडोदरा के कोयली स्थित इंडियन ऑयल रिफाइनरी में हुई, जहां नेफ्था टैंक में विस्फोट हुआ। धमाके के बाद वहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं।
#WATCH | Vadodara, Gujarat: Workers evacuate amid rising smoke after a blast occurred at IOCL refinery in Koyali. More details awaited. pic.twitter.com/O1aNAoz5u4
— ANI (@ANI) November 11, 2024
पहले कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।